मोबाइल

9,999 रुपये की कीमत में LG W10 Alpha भारत में लॉन्च, जानें फीचर्स

LG W10 Alpha भारत में लॉन्च
फोन में 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज मौजूद
octa-core Spreadtrum SC9864 SoC का इस्तेमाल

Feb 21, 2020 / 03:43 pm

Pratima Tripathi

LG W10 Alpha launched in india

नई दिल्ली: LG ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन LG W10 Alpha लॉन्च कर दिया है। W10 Alpha को सिर्फ एक ही वेरिएंट में उतारा गया है, जिसमें 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट शामिल है और इसकी कीमत 9,999 रुपये रखी गयी है। फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि फोन भारत में बिक्री के लिए कब से उपलब्ध कराया जाएगा।

LG W10 Alpha में 5.71-इंच की एचडी प्लस फुल विजन डिस्प्ले दिया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। फोन में 1.6GHz octa-core Spreadtrum SC9864 SoC का इस्तेमाल है। जरूरत पड़ने पर फोन के स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। स्मार्टफोन एंड्रॉइड 9.0 पाई पर रन करता है।

फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में सिंगल कैमरा दिया गया है, जो एलईडी फ्लैश के साथ 8-मेगापिक्सल का है वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11, Bluetooth 4.1, GPS / GLONASS और USB Type-C जैसा फीचर हैं। पावर के लिए फोन में 3,450mAh की बैटरी दी गयी है।

गौरतलब है कि हाल ही में कंपनी ने अमेरिका में LG K61, LG K51S और LG K41S को लॉन्च किया है। हालांकि एलजी के61, एलजी के51एस और एलजी के41एस की कीमत का खुलासा नहीं हुआहै। LG K61 को टाइटेनियम, व्हाइट और ब्लू कलर में उतारा गया है। वहीं LG K51S टाइटेनियम, पिंक व ब्लू विकल्प और LG K41S टाइटेनियम, ब्लैक व व्हाइट कलर में बेचा जाएगा।

Hindi News / Gadgets / Mobile / 9,999 रुपये की कीमत में LG W10 Alpha भारत में लॉन्च, जानें फीचर्स

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.