LG V40 ThinQ कीमत और ऑफर्स इस स्मार्टफोन की कीमत भारत में 60,000 रुपये है। लेकिन अमेज़न पर चल रहे डिल ऑफ डी डे के तहत इसे 49,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। मतलब ग्राहक इस डिवाइस की खरीदारी पर 10,010 रुपये की बचत कर सकते हैं। इस फोन को 2,353 रुपये महीने की ईएमआई पर भी खरीदा जा सकता है। इसके अलावा अगर ग्राहक खरीदारी कर एचडीएफसी बैंक के कार्ड से भुगतान करते हैं तो 10 % का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा।
LG V40 ThinQ स्पेसिफिकेशंस इसके फीचर्स को लेकर बात करें तो lg v40 thinq में 6.4 इंच का क्वाड HD+ (1440 x 3120 पिक्सल) ओलेडे फुलविज़न पैनल डिस्प्ले दिया गया है,जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। फोन में सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है और हैंडसेट में फ्लैगशिप ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। यह को 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल मेमोरी के साथ आता है, जिसे जरूरत पड़ने पर 2 टीबी तक एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया भी जा सकता है। फोन आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर काम करता है।
LG V40 ThinQ कैमरा LG V40 ThinQ में कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi, GPS, ब्लूटूथ, NFC और USB Type-C, फेस अनलॉक और फिंगरप्रिट सेंसर दिया गया है। फोन का पूरा वजन 169 ग्राम है। फोटोग्राफी के लिए हैंडसेट में 12 मेगापिक्सल, 16 मेगापिक्सल और 12 मेगापिक्सल का तीन रियर कैमरा दिया गया है और 8-8 मेगापिक्सल के दो सेल्फी कैमरे दिए गए हैं।