मोबाइल

LG K11+ और LG K11a लॉन्च, दमदार कैमरे के साथ मिल रहे हैं बेहतरीन फीचर्स

LG ने अपने दो नए स्मार्टफोन LG K11+ और LG K11a को लॉन्च कर दिया है।फोन को ग्राहक दो कलर वेरिएंट ब्लू और टेरा गोल्ड में खरीद सकते हैं।

Jul 25, 2018 / 09:53 am

Pratima Tripathi

LG K11+ और LG K11a लॉन्च, इस कीमत में मिल रहे हैं बेहतरीन फीचर्स

नई दिल्ली: LG ने अपने दो नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं, जिनका नाम LG K11+ और LG K11a स्मार्टफोन है। इस फोन को ग्राहक दो कलर वेरिएंट ब्लू और टेरा गोल्ड में खरीद सकते हैं। बता दें कि दोनों फोन देखने में काफी हदतक एक जैसे हैं और रियर कैमरा व स्टोरेज को छोड़कर फीचर में भी ज्यादा अंतर देखने को नहीं मिलेगा।
LG K11+

इस हैंडसेट की कीमत 270 यूरो (करीब 21,800 रुपये) है। यह स्मार्टफोन ऑउट ऑफ वॉक्स एंड्रॉयड ओरियो पर काम करता है। इसमें 5.3 इंच का एचडी (720×1280 पिक्सल) डिस्प्ले है, जो 16:9 आस्पेक्ट रेशियो से लैस है। इसमें 1.5 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी6750 प्रोसेसर का यूज किया गया है। फोन में 2 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल मेमोरी दिया गया है। जरूरत पड़ने पर एसडी कार्ड की मदद से 2 टीबी तक मेमोरी बढ़ा भी सकते है।
यह भी पढ़ें

डुअल रियर कैमरे के साथ Xiaomi Mi A2 और Mi A2 Lite स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

फोटोग्राफी के लिए हैंडसेट के रियर में एफ/2.2 अपर्चर और एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस कैमरा है। वहीं फ्रंट में सेल्फी के लिए एफ/2.2 अपर्चर के साथ 5 मेगापिक्सल का फिक्स्ड फोकस कैमरा मौजूद है। फोन में पावक के लिए 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, वाई-फाई डायरेक्ट, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे बेहतरीन फीचर मौजूद हैं। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।
रिपोर्ट की मानें तो LG K11a को भी LG K11+ लॉन्च किया गया है, लेकिन फोन से जुड़ी कोई जानकारी अधिकारिक वेबसाइट की तरफ से नहीं दी गई है। LG K11a को 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज के साथ लाया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। कीमत 220 यूरो (करीब 17,700 रुपये) रखी गई है। जैसा की पहले भी बता चुके हैं कि स्टोरेज, रैम और कैमरा को छोड़कर बाकी सभी फीचर दोनों फोनों में एक जैसे ही मिलेंगे।

Hindi News / Gadgets / Mobile / LG K11+ और LG K11a लॉन्च, दमदार कैमरे के साथ मिल रहे हैं बेहतरीन फीचर्स

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.