मोबाइल

ट्रिपल रियर कैमरे के साथ Lenovo Z5s हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स

इस हैंडसेट के खासियत की बात करें तो इसमें तीन रियर कैमरे और वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले दिया गया है।

Dec 18, 2018 / 04:44 pm

Vishal Upadhayay

ट्रिपल रियर कैमरे के साथ Lenovo Z5s हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स

नई दिल्ली: Lenovo Z5s को चीन में लॉन्च कर दिया गया है। इस हैंडसेट के खासियत की बात करें तो इसमें तीन रियर कैमरे और वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले दिया गया है। इस हैंडसेट में टर्बो तकनीक का इस्तेमाल किया गया है जिसकी वजह से गेम खेलते वक्त फोन गर्म नहीं होगा। आइए जानते हैं स्मार्टफोन की कीमत और फीचर्स के बारे में…
Lenovo Z5s कीमत और उपलब्धता

चीनी मार्केट में Lenovo Z5s के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,398 चीनी युआन करीब (14,400 रुपये) है। इसके 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत1,598 चीनी युआन करीब (16,400 रुपये ) है। वहीं, सबसे महंगे वेरिएंट 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,898 चीनी युआन करीब (19,500 रुपये) है। इस स्मार्टफोन को हनी ओरेंज, स्टारी ब्लैक और टाइटेनियम क्रिस्टल ब्लू कलर में खरीदा जा सकता है। हैंडसेट की बिक्री कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और अन्य ई-कॉमर्स साइट पर 24 दिसंबर से होगी।
Lenovo Z5s स्पेसिफिकेशंस

स्मार्टफोन में 6.3 इंच (1080×2340 पिक्सल) एलटीपीएस डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 92.6 % है। फोन में 2.2 गीगाहर्ट्ज़ स्नैपड्रैगन 710 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ एड्रेनो 616 जीपीयू दिया गया है। फोन में मौजूदा स्टोरेज को हाइब्रिड माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह डिवाइस एंड्रॉयड ओरियो पर आधारित ZUI 10 पर चलता है।
Lenovo Z5s कैमरा

फोटोग्राफी के लिए फोन में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं। इसमें पहला कैमरा 16 मेगापिक्सल का है जो एफ/1.8 अपर्चर के साथ आता है। दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का है और तीसरा कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए एफ/2.0 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 3300 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, ब्लूटूथ, वाई-फाई हॉटस्पॉट, यूएसबी ओटीजी, 3.5 मिलीमीटर ऑडियो जैक, 4जी वोल्ट, जीपीएस शामिल है।
यह भी पढ़ें

ये हैं मल्टीटास्किंग और गेमिंग के लिए 5 बेस्ट स्मार्टफोन, 10 जीबी रैम से हैं लैस

Hindi News / Gadgets / Mobile / ट्रिपल रियर कैमरे के साथ Lenovo Z5s हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.