मोबाइल

8000 से कम कीमत में Lava Z66 भारत में लॉन्च, जानिए फीचर्स

Lava Z66 भारत में लॉन्च
7,777 रुपये है फोन की कीमत
Amazon व Flipkart से खरीद सकेंगे फोन

Aug 04, 2020 / 06:14 pm

Pratima Tripathi

Lava Z66 launched in India, Price, Features and Sale

नई दिल्ली। Lava Z66 स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। फोन को 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज में उतारा गया है। इसकी कीमत 7,777 रुपये रखी गयी है। ग्राहक फोन को ऑफलाइन रीटेल स्टोर्स और Amazon व Flipkart से खरीद सकेंगे। फोन तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा, जिसमें मरीन ब्लू, बैरी रेड और मिडनाइट ब्लू शामिल है।

Lava Z66 specifications

इस फोन में 6.08 इंच एचडी+डिस्प्ले के साथ 283 पीपीआई पिक्सल डेनसिटी मौजूद है और इसका रिजॉल्यूशन (720×1560 पिक्सल) है। इसमें 2.5D कर्व्ड स्क्रीन और 19:9 आस्पेक्ट रेशिया दिया गया है। इसके अलावा फोन 1.6 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है। फोन की स्टोरेज को 128 जीबी तक माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट की मदद बढ़ाया जा सकता है। लावा ज़ेड66 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर काम करता है और डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट करता है। फोन में रियर फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक सपोर्ट दिया गया है।

6 अगस्त से Amazon Prime Day Sale, Smartphones पर बंपर डिस्काउंट, देखें लिस्ट

फोटोग्राफी के लिए Lava Z66 स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका पहला 13 मेगापिक्सल, दूसरा 5 मेगापिक्सल का ऑटो फोकस और इसके साथ LED फ्लैश सपोर्ट भी दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 3,950 एमएएच की बैटरी दी गयी है, जो 16 घंटे तक का टॉक-टाइम देता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में माइक्रो यूएसबी, वाई-वाई 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ 4.2 और 3.5mm ऑडियो जैक दिया गया है। फोन की लंबाई-चौड़ाई 155.6×73.5×8.85mm है और इसका पूरा वजन 162 ग्राम है।

Hindi News / Gadgets / Mobile / 8000 से कम कीमत में Lava Z66 भारत में लॉन्च, जानिए फीचर्स

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.