नई दिल्ली। मल्टीमीडिया फीचर फोन चाहने वालों के लिए लावा मोबाइल्स ने नया हैंडसेट लॉन्च किया है। कंपनी ने इसे Lava KKT Ultra+ Union नाम से पेश किया है। इस मोबाइल फोन की कीमत 1500 रूपए रखी गई है। लावा केकेटी अल्ट्रा+ यूनियन की सबसे खास बात इसमें दिया गया 23 भाषाओं को सपोर्ट है यानी यह फोन हिंदी और अंग्रेजी समेत 23 भारतीय भाषाओं में काम करता है। लावा केकेटी अल्ट्रा+ यूनियन के अन्य खास फीचर्स- – 2.4 इंच की डिस्पले स्क्रीन – 32 एमबी इंटरनल मेमोरी – 32 जीबी मेमोरी कार्ड सपोर्ट Lenovo K5 Plus की Flipkart पर बिक्री शुरू, जानिए क्या है खास – वीजीए मैन कैमरा – 1750 एमएएच बैटरी (18 घंटे का टॉक टाइम) – ड्यूल चार्जिंग, यूएसबी चार्जर, ब्लूटुथ, वायरलैस एफएम, ऑडियो/वीडियो प्लेयर और 3.5 एमएम ऑडियो जैक