मोबाइल

मुकेश अंबानी का दीवाली तोहफा, Jio Phone पर 801 रुपये की मिल रही छूट

JioPhone Diwali Gift 2019
699 रुपये में बेचा जाएगा फोन
700 रुपए का मिलेगा डाटा बेनिफिट

Oct 03, 2019 / 11:23 am

Pratima Tripathi

नई दिल्ली: रिलायंस जियो ने दीवाली से पहले ही लोगों को दीवाली गिफ्ट देना शुरू कर दिया है। कंपनी ने ग्राहकों के लिए खास ऑफर पेश किया है, जिसका नाम ‘जियोफोन दिवाली 2019 ऑफर’ ( JioPhone Diwali Gift 2019 ) है। इसके तहत त्यौहारी सीजन में आप जियो फोन महज 699 रुपये में खरीद सकते है, जबकि इसकी असल कीमत 1,500 रुपये है। यानी कंपनी की तरफ इस फोन को 50 फीसदी का डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। इतना ही नहीं फोन के साथ कंपनी की तरफ से 700 रुपए का डाटा बेनिफिट भी मिलेगा। इसका लाभ पहले के 7 रिचार्ज पर जियो की ओर से 99 रुपए के अतिरिक्त डेटा के तौर पर मिलेगा। इसका लाभ ग्राहक 4 अक्टूबर से उठा सकते हैं।

JioPhone स्पेसिफिकेशन्स

इस 4G फीचर फोन में 2.4इंच की QVGA डिस्प्ले दी गई है और फोन KaiOS पर चलता है और इसमें 512MB रैम दिया गया है। फोन में इंटरनल मेमोरी 4GB दी गयी है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। बता दें कि इसमें वॉट्सऐप, फेसबुक और यूट्यूब का सपोर्ट दिया गया है। फोन में फोटोग्राफी के लिए 2 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, जबकि 0.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर के लिए 2,000mAh की बैटरी दी गयी है। जियो फोन 22 भारतीय भाषाओं और गूगल असिस्टेंट को भी सपॉर्ट करता है।

यह भी पढ़ें

Flipkart Big Billion Days 2019: 14,999 रुपये में बेचा जा रहा हैं Poco F1

जियो फोन के प्लान की कीमत 49 रुपये, 99 रुपये और 153 रुपये है। इन सभी प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है। 49 रुपये के रिचार्ज प्लान में यूजर्स को हर दिन 50SMS के साथ 1GB डेटा मिलेगा। वहीं, 99 रुपये के प्लान में 300SMS के साथ 14GB डेटा मिलेगा। जबकि 153 रुपये वाले रिचार्ज प्लान में यूजर को अनलिमिटेड SMS के साथ 42GB डेटा मिलेगा। इन प्लान में फ्री वॉइस कॉलिंग भी मिलेगी। इस प्लान का लाभ दोनों जियो फोन के यूजर्स उठा सकते हैं।

Hindi News / Gadgets / Mobile / मुकेश अंबानी का दीवाली तोहफा, Jio Phone पर 801 रुपये की मिल रही छूट

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.