मोबाइल

Jio Phone 2 की आज सेल, मिलेगा 200 रुपये का कैशबैक

आज JioPhone 2 की फ्लैश सेल
jio.com से दोपहर 12 बजे से खरीद सकते हैं फोन
200 रुपये का मिलेगा डिस्काउंट

May 09, 2019 / 10:26 am

Pratima Tripathi

jio cricket world cup sixer

नई दिल्ली: JioPhone 2 को आज फ्लैश सेल में लगाया जाएगा, जो जियो फोन का अपग्रेड वर्जन हैं। इस फीचर फोन को jio.com से दोपहर 12 बजे से खरीद सकते हैं। इस फीचर फोन की कीमत 2,999 रुपये है। इससे पहले भी कई बार इस फोन का फ्लैश सेल आयोजित किया गया है, जहां चंद मिनटों में फोन आउट ऑफ स्टॉक हो गया। इस फोन को खरीदने के दौरान अगर Paytm से भुगतान करेंगे तो 200 रुपये का कैशबैक मिलेगा। ऐसे में इस फोन की कीमत 2,799 रुपये हो जाएगी। इसके अलावा इस फोन को EMI के तहत 141 रुपये में खरीद सकते हैं
यह भी पढ़ें

Airtel का यूजर्स को बड़ा तोहफा, मुफ्त में मिलेगा 999 रुपये वाला Airtel 4G Hotspot

जियो फोन के प्लान की कीमत 49 रुपये, 99 रुपये और 153 रुपये है। इन सभी प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है। 49 रुपये के रिचार्ज प्लान में यूजर्स को हर दिन 50SMS के साथ 1GB डेटा मिलेगा। वहीं, 99 रुपये के प्लान में 300SMS के साथ 14GB डेटा मिलेगा। जबकि 153 रुपये वाले रिचार्ज प्लान में यूजर को अनलिमिटेड SMS के साथ 42GB डेटा मिलेगा। इन प्लान में फ्री वॉइस कॉलिंग भी मिलेगी। इस प्लान का लाभ दोनों जियो फोन के यूजर्स उठा सकते हैं।
यह भी पढ़ें

मोबाइल से कंट्रोल होता है ये पंखा, कीमत 100 रुपये से भी कम

Jio Phone 2 में 2.4 इंच का QVGA डिस्प्ले दिया गया है। अगर फीचर की बात करें तो इसमें 512 एमबी की रैम दी गयी है और 4 जीबी इंटरनल मेमोरी दी गयी है। जरूरत पड़ने पर एसडी कार्ड के जरिए स्टोरेज को 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन KAI ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोन में 2 मेगापिक्सल का रियर और o.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह ड्यूल सिम को सपोर्ट करता है। फोन में पावर के लिए 2000 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में एलटीई बैंड 3.5.40, 2जी बैंड- 900/1800, Wifi, GPS, FM, NFC, VoLTE और VoWiFi व लाउड मोनो स्पीकर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन फुल क्वॉर्टी कीपैड के साथ आ रहा है।
Gadget News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर …

Hindi News / Gadgets / Mobile / Jio Phone 2 की आज सेल, मिलेगा 200 रुपये का कैशबैक

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.