Jio का 149 रुपये वाला प्लान
जियो ने अपने 149 रुपये वाले प्लान को रिवाइज किया है। इस प्लान में यूजर्स को दूसरे नेटवर्क्स पर करने के लिए अब फ्री मिनट्स भी दिया जा रहा है। इस प्लान में अब यूजर्स को 28 दिन की जगह 24 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी। इसके अलावा इस प्लान में यूजर्स को दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 300 मिनट फ्री मिलेंगे। साथ ही जियो से जियो नेटवर्क के लिए कॉलिंग फ्री है और हर दिन 1.5 जीबी डेटा दिया जाएगा।
Airtel का 199 रुपये और 169 रुपये वाला प्लान
एयरटेल के 199 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें 28 दिनो की वैलिडिटी मिलेगी। साथ ही हर दिन 1.5 जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 फ्री एसएमएस मिलेगा। इसके अलावा इस प्लान को सब्सक्राइब कराने वाले यूजर्स को विंक म्यूजिक और एयरटेल एक्सट्रीम ऐप्स के फ्री सब्सक्रिप्शन और एक साल के लिए नॉर्टन मोबाइल सिक्यॉरिटी भी ऑफर किया जा रहा है।
Redmi Note 8 की कल फ्लैश सेल, Airtel यूजर्स को मिलेगा डबल डेटा का लाभ
एयरटेल के 169 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को डेली 1 जीबी डेटा ही मिलेगा। 169 रुपये वाला यह प्लान केवल विंक म्यूजिक और एयरटेल एक्सट्रीम का कॉम्प्लिमेंट्री ऐक्सेस मिलता है। एक साल की नॉर्टन मोबाइल सिक्यॉरिटी इस प्लान में नहीं ऑफर किया जा रहा।
Vodafone का 199 रुपये और 169 रुपये वाला प्लान
वोडाफोन के 199 रुपये और 169 रुपये वाले प्लान में 28 दिनों की वैलिडिटी दी जा रही है। इन दोनों प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 फ्री एसएमएस मिलेगा। हालांकि 199 रुपये वाले प्लान में हर दिन 1.5 जीबी डेटा और 169 रुपये वाले प्लान यूजर्स को रोज 1 जीबी डेटा मिलेगा।