यह भी पढ़ें
मोबाइल में देखें वोटर लिस्ट में नाम है या नहीं, Voter ID ऐसे करें डाउनलोड
ऐसे में मिलेगा 10,000 का कैशबैक अगर Vivo V15 और V15 Pro के ग्राहक 299 रुपये वाला प्लान रिचार्ज कराते हैं तो उन्हें हर बार के रिचार्ज पर 150 रुपये तक फायदा मिलेगा। अगर 40 बार रिचार्ज कराते हैं तो 6,000 रुपये तक का कैशबैक मिलेगा। कूपन का इस्तेमाल करके आप 4000 रुपये तक का लाभ ले सकते हैं। जैसें- अगर आप paytm से फ्लाइट की बुकिंग करते हैं तो 1000 रुपये का कैशबैक मिलेगा। Behrouz Biriyani से 349 रुपये का बिरयानी ऑर्डर करने पर 100 रुपये की छूट मिलेगी। वहीं Fasoos से 299 रुपये का खाना ऑर्डर पर 100 रुपये की छूट मिलेगी। इतना ही नहीं Myntra से 600 रुपये की शॉपिंग पर 150 रुपये का कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा Firstcry.com से 1500 रुपये की शॉपिंग पर 500 रुपये की छूट और Zoomcar पर 1200 रुपये की छूट मिलेगी। साथ ही Cleartrip पर 1750 रुपये का कैशबैक मिलेगा। यानी ग्राहको को पूरे 10,000 रुपये का फायदा मिलेगा। यह भी पढ़ें