विजन 1 को मिली अच्छी प्रतिक्रिया
ट्रांसन इंडिया के सीईओ अरिजीत तलपत्रा ने अपने एक बयान में कहा, अपने प्रचार संदेश नए इंडिया का विजन के साथ पेश किए गए हमारे पहले स्मार्टफोन विजन 1 को ग्राहकों से काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी, जिसमें कम दाम में कई अनोखे फीचर्स उपलब्ध कराए गए थे। उन्होंने आगे कहा, हमने अब विजन 1 प्रो को प्रचार संदेश इंडिया बढ़ेगा आगे नए विजन के साथ पेश कर दिया है, जिसके तहत हमारे स्मार्टफोन को पॉवर पैक्ड और बड़े अवतार में लाया गया है।
ट्रांसन इंडिया के सीईओ अरिजीत तलपत्रा ने अपने एक बयान में कहा, अपने प्रचार संदेश नए इंडिया का विजन के साथ पेश किए गए हमारे पहले स्मार्टफोन विजन 1 को ग्राहकों से काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी, जिसमें कम दाम में कई अनोखे फीचर्स उपलब्ध कराए गए थे। उन्होंने आगे कहा, हमने अब विजन 1 प्रो को प्रचार संदेश इंडिया बढ़ेगा आगे नए विजन के साथ पेश कर दिया है, जिसके तहत हमारे स्मार्टफोन को पॉवर पैक्ड और बड़े अवतार में लाया गया है।
कम कीमत में प्रीमियम लुक से लैस
तलपत्रा के मुताबिक, विजन 1 प्रो को उन ग्राहकों के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए लॉन्च किया गया है, जो एक शानदार अनुभव के साथ एक हाई परफॉर्मेस स्मार्टफोन की तलाश में हैं। 6,000 की कीमत में बेहतर स्मार्टफोन की श्रेणी में खुद को स्थापित करने के बाद आईटेल की नजर ऐसे उत्पादों पर है, जो नए फीचर्स और प्रीमियम लुक से लैस हो और जिनकी कीमत 7,000 रुपये तक में हो।
तलपत्रा के मुताबिक, विजन 1 प्रो को उन ग्राहकों के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए लॉन्च किया गया है, जो एक शानदार अनुभव के साथ एक हाई परफॉर्मेस स्मार्टफोन की तलाश में हैं। 6,000 की कीमत में बेहतर स्मार्टफोन की श्रेणी में खुद को स्थापित करने के बाद आईटेल की नजर ऐसे उत्पादों पर है, जो नए फीचर्स और प्रीमियम लुक से लैस हो और जिनकी कीमत 7,000 रुपये तक में हो।
यह भी पढ़ें-Oppo ने लॉन्च किया Reno 5 स्मार्टफोन, जानें इसकी कीमत व फीचर्स के बारे में विजन 1 प्रो के फीचर्स
वहीं बात करें विजन 1 प्रो के फीचर्स की तो 20.9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ डिवाइस का पिक्सल रेजॉल्यूशन 1600 गुना 720 है, जो वीडियो को देखने के अनुभव को और भी शानदार बना देगा। यह स्मार्टफोन 8एमपी के प्राइमरी कैमरे और फ्लैशलाइट के साथ एआई ट्रिपल कैमरे से लैस है। इसमें एआई ब्यूटी मोड, पोट्रेट मोड, पैनो मोड, प्रो मोड, लो लाइट मोड और एचडीआर मोड भी शामिल हैं, जो रोशनी और ऑब्जेक्ट के हिसाब से बेहतर व बारीक तस्वीरें खींचने में कारगर है। इसमें एआई ब्यूटी मोड के साथ 5 एमपी का सेल्फी कैमरा है। यह स्मार्टफोन 1.4 गीगाहर्ट्ज क्व ॉड-कोर प्रोसेसर से संचालित है और इसमें 2जीबी रैम प्लस 32जीबी इंटरनल स्टोरेज है।
वहीं बात करें विजन 1 प्रो के फीचर्स की तो 20.9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ डिवाइस का पिक्सल रेजॉल्यूशन 1600 गुना 720 है, जो वीडियो को देखने के अनुभव को और भी शानदार बना देगा। यह स्मार्टफोन 8एमपी के प्राइमरी कैमरे और फ्लैशलाइट के साथ एआई ट्रिपल कैमरे से लैस है। इसमें एआई ब्यूटी मोड, पोट्रेट मोड, पैनो मोड, प्रो मोड, लो लाइट मोड और एचडीआर मोड भी शामिल हैं, जो रोशनी और ऑब्जेक्ट के हिसाब से बेहतर व बारीक तस्वीरें खींचने में कारगर है। इसमें एआई ब्यूटी मोड के साथ 5 एमपी का सेल्फी कैमरा है। यह स्मार्टफोन 1.4 गीगाहर्ट्ज क्व ॉड-कोर प्रोसेसर से संचालित है और इसमें 2जीबी रैम प्लस 32जीबी इंटरनल स्टोरेज है।
यह भी पढ़ें-लॉन्च हुआ 4 कैमरे वाला स्मार्टफोन Vivo Y20 (2021), कम कीमत में दमदार फीचर्स सिक्योरिटी फीचर्स
विजन 1 प्रो में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भी कई फीचर्स दिए गए हैं जैसे कि फास्ट फेस अनलॉक और मल्टी-फीचर फिंगर प्रिंट सेंसर। फोन को एक एडेप्टर, यूएसबी केबल, प्रोटेक्टिव केस, यूजर मैनुअल और एक वारंटी कार्ड के साथ लाया गया है। इसमें 4000एमएएच की नॉन-रिमूवेवल बैटरी दी गई है, जो यूजर्स को 800 घंटे स्टैंडबाय, 24 घंटे एवरेज यूज, 35 घंटे प्लेयिंग म्यूजिक, 7 घंटे प्लेयिंग वीडियो गेम्स और गेमिंग के लिए 6 घंटे की चार्जिग की सुविधा प्रदान करेगी।
विजन 1 प्रो में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भी कई फीचर्स दिए गए हैं जैसे कि फास्ट फेस अनलॉक और मल्टी-फीचर फिंगर प्रिंट सेंसर। फोन को एक एडेप्टर, यूएसबी केबल, प्रोटेक्टिव केस, यूजर मैनुअल और एक वारंटी कार्ड के साथ लाया गया है। इसमें 4000एमएएच की नॉन-रिमूवेवल बैटरी दी गई है, जो यूजर्स को 800 घंटे स्टैंडबाय, 24 घंटे एवरेज यूज, 35 घंटे प्लेयिंग म्यूजिक, 7 घंटे प्लेयिंग वीडियो गेम्स और गेमिंग के लिए 6 घंटे की चार्जिग की सुविधा प्रदान करेगी।