itel A49 के संभावित फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.6 इंच वाटरड्रॉप डिस्प्ले के साथ आएगा। फोटो और वीडियो के लिए नए itel A49 स्मार्टफोन में 5 मेगापिक्सल ड्यूल कैमरा सेटअप मिलेगा इसके अलावा इसके फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा। ये दोनों ही बेसिक कैमरे होंगे ऐसे में बहुत बेहतर रिजल्ट की उम्मीद न करें।
नए itel A49 स्मार्टफोन में बड़ी बैटरी भी मिलेगी, सोर्स की मानें तो यह बैटर 4000 mAh या 5000 mAh तक की हो सकती है। इसके अलावा इस नए फोन में सिक्योरिटी फीचर के तौर पर फिंगरप्रिंट सेंसर और फेसअनलॉक फीचर की भी सुविधा मिलने की उम्मीद है। नया itel A49 स्मार्टफोन में लेटेस्ट एंड्राइड 11 (Go Edition) पर काम करेगा, हांलाकि इसमें कौन सा प्रोसेसर मिलेगा इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। यह फोन डुअल 4G VoLTE को सपोर्ट कर सकता है।
लीक रिपोर्ट के मुताबिक नए itel A49 में 2GB रैम और 32GB स्टोरेज की सुविधा मिलेगी। ऑफर के रूप में फोन के साथ वन टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट की भी सुविधा मिलेगी। आपको बता दें कि itel A49 स्मार्टफोन को A सीरीज के दूसरे स्मार्टफोन itel A27 की कामयाबी के बाद पेश किया जा रहा है।