मोबाइल

अब सस्ते स्मार्टफोन का सपना होगा सच, itel ला रही है नया स्मार्टफोन

लीक रिपोर्ट के मुताबिक नए itel A49 में 2GB रैम और 32GB स्टोरेज की सुविधा मिलेगी। ऑफर के रूप में फोन के साथ वन टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट की भी सुविधा मिलेगी।

Mar 10, 2022 / 08:11 pm

Bani Kalra

Itel अब अपना नया स्मार्टफोन itel A49 को जल्द ही लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। itel ने इस नए फोन को लेकर सोशल मीडिया पर टीजर जारी करना शुरू कर दिया है। फिलहाल itel A49 की ऑफिशियल लॉन्च डेटा का खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन लॉन्चिंग से पहले कीमत और स्पेसिफिकेशन्स लीक हो गए हैं। यह स्मार्टफोन 7000 रुपये की कीमत के अंदर लॉन्च किया जाएगा। हाल ही में कंपनी ने itel A27 स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया था।

itel A49 के संभावित के फीचर्स

itel A49 के संभावित फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.6 इंच वाटरड्रॉप डिस्प्ले के साथ आएगा। फोटो और वीडियो के लिए नए itel A49 स्मार्टफोन में 5 मेगापिक्सल ड्यूल कैमरा सेटअप मिलेगा इसके अलावा इसके फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा। ये दोनों ही बेसिक कैमरे होंगे ऐसे में बहुत बेहतर रिजल्ट की उम्मीद न करें।

नए itel A49 स्मार्टफोन में बड़ी बैटरी भी मिलेगी, सोर्स की मानें तो यह बैटर 4000 mAh या 5000 mAh तक की हो सकती है। इसके अलावा इस नए फोन में सिक्योरिटी फीचर के तौर पर फिंगरप्रिंट सेंसर और फेसअनलॉक फीचर की भी सुविधा मिलने की उम्मीद है। नया itel A49 स्मार्टफोन में लेटेस्ट एंड्राइड 11 (Go Edition) पर काम करेगा, हांलाकि इसमें कौन सा प्रोसेसर मिलेगा इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। यह फोन डुअल 4G VoLTE को सपोर्ट कर सकता है।

लीक रिपोर्ट के मुताबिक नए itel A49 में 2GB रैम और 32GB स्टोरेज की सुविधा मिलेगी। ऑफर के रूप में फोन के साथ वन टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट की भी सुविधा मिलेगी। आपको बता दें कि itel A49 स्मार्टफोन को A सीरीज के दूसरे स्मार्टफोन itel A27 की कामयाबी के बाद पेश किया जा रहा है।

Hindi News / Gadgets / Mobile / अब सस्ते स्मार्टफोन का सपना होगा सच, itel ला रही है नया स्मार्टफोन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.