मोबाइल

iQoo 9 सीरीज के तीन दमदार स्मार्टफोन्स भारत में लॉन्च, पावरफुल बैटरी और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से हैं लैस

भारत में iQOO 9 Series से पर्दा उठ गया है। इस सीरीज के तीन स्मार्टफोन iQOO 9, iQOO 9 Pro और iQOO 9 SE ने भारतीय बाजार में दस्तक दे दी है। तीनों में एडवांस फीचर्स दिए गए हैं। वहीं, ये फोन्स सैमसंग, शाओमी और वनप्लस जैसी कंपनियों के डिवाइस को कड़ी टक्कर देंगे।

Feb 23, 2022 / 02:43 pm

Ajay Verma

iQOO 9

आईकू (iQOO) ने लंबे समय से चर्चा में बनी आईकू 9 स्मार्टफोन सीरीज (iQOO 9 Series) को आखिरकार भारत में लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज के तहत आईकू 9 (iQOO 9), आईकू 9 प्रो (iQOO 9 Pro) और आईकू 9 एसई (iQOO 9 SE) को बाजार में उतारा है। तीनों स्मार्टफोन्स में पावरफुल बैटरी से लेकर दमदार प्रोसेसर तक दिया गया है। आइए जानते हैं आईकू 9 सीरीज की कीमत और फीचर्स के बारे में…


iQOO 9 सीरीज की कीमत:

iQOO 9 Pro स्मार्टफोन के 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 64,990 रुपये और 12GB रैम + 256GB स्टोरेज की कीमत 69,990 रुपये है। जबकि इसके बेस मॉडल यानी iQOO 9 को 42,990 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है। इस कीमत में 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। वहीं, इस सीरीज के iQOO 9 SE की कीमत 33,990 रुपये रखी गई है।

ये भी पढ़ें: 108 रुपये से कम में मिलेगी 84 दिन की वैधता, 3GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग, इसके आगे Jio-Airtel के प्लान्स भी हैं Fail

iQOO 9 और iQOO 9 Pro की स्पेसिफिकेशन्स:

कंपनी ने आईकू 9 में Snapdragon 888+ चिपसेट दी है, जबकि इसके प्रो वेरिएंट में Snapdragon 8 gen 1 प्रोसेसर मिलेगा। इसके अलावा दोनों फोन्स में 6.78 इंच का सैमसंग ई5 ओएलईडी डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज और टच सैंपलिंग रेट 360 हर्ट्ज है।

कैमरे की बात करें तो आईकू 9 स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का मेन लेंस, 13 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस और 13 मेगापिक्सल का पोट्रेट सेंसर मौजूद है। जबकि सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। वहीं, दूसरी तरफ इसके प्रो वेरिएंट में भी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, हालांकि, इसमें 48 मेगापिक्सल की बजाय 50 मेगापिक्सल का मेन लेंस मिलेगा, जो Gimbal तकनीक से लैस है। इसके अलावा फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

बैटरी और कनेक्टिविटी:

iQOO 9 स्मार्टफोन में 4300 एमएएच की बैटरी है, जबकि iQOO 9 Pro में 4700 एमएएच की बैटरी मिलेगी। इन दोनों फोन्स की बैटरी 120 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसके अलावा दोनों फोन्स में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे।

ये भी पढ़ें: WhatsApp पर Block करने वाले यूजर को भेजना चाहते हैं मैसेज, अपनाएं ये सीक्रेट ट्रिक

iQOO 9 SE के फीचर्स:

iQOO 9 SE स्मार्टफोन एंड्रॉइड 12 पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 6.62 इंच का एफएचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है। इस फोन में Snapdragon 888 चिपसेट और 4,500mAh की बैटरी दी गई है, जो 66 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसके अलावा फोन में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, हेडफोन जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स मिलेंगे।

कंपनी ने शानदार फोटोग्राफी के लिए आईकू 9 एसई में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है। इसका मेन लेंस 48 मेगापिक्सल का है। इसमें 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर दिया गया है। इसके अलावा फोन में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।

Hindi News / Gadgets / Mobile / iQoo 9 सीरीज के तीन दमदार स्मार्टफोन्स भारत में लॉन्च, पावरफुल बैटरी और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से हैं लैस

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.