iPhone XR स्पेसिफिकेशंस इस आईफोन में 6.1 इंच एलसीडी लिक्विड रेटिना डिस्प्ले दिया गया है। यह आईफोन IP67 रेटिंग के साथ आता है। यह 6 कलर में आता है जो ऐल्युमिनयम फिनिश के साथ मिलेगा। यह आउट ऑफ बॉक्स आईओएस 12 पर काम करता है। इसमें 3 डी टच सपोर्ट नहीं है। इस आईफोन में एप्पल के अपने ए12 बायोनिक प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। यह आईफोन तीन इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आते हैं। इनमें 64 जीबी, 128 जीबी और 256 जीबी शामिल है।
यह भी पढ़ें
भारत में 9 अप्रैल को लॉन्च होंगे Huawei P30 Pro और P30 Lite स्मार्टफोन, जानें कीमत
iPhone XR कैमरा और कीमत फोटोग्राफी के लिए फोन में सिंगल रियर कैमरा दिया गया है, जो 12 मेगापिक्सल का है। इसका अपर्चर एफ/1.8 है। रियर सेंसर क्वाड-एलईडी ट्रू टोन फ्लैश और ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइज़ेशन के साथ आता है। वहीं, सेल्फी के लिए फ्रंट पैनल पर एफ/2.2 अपर्चर वाला 7 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसकी मदद से यूजर्स पोर्ट्रेट मोड में बेहतर फोटोज क्लिक कर सकते हैं। इस आईफोन के बैटरी को लेकर एप्पल ने अपने लॉन्च इवेंट में कहा है कि iPhone 8 Plus की बैटरी ज्यादा पॉवर फुल है इसकी बैटरी। इसके 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को अब 64,900 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं, इसे सबसे महंगे वेरिएंट 256 जीबी को ग्राहक 74,900 रुपये में खरीद सकते हैं। इन बॉक्स के जरिए जानें iPhone XR की घटी हुई कीमत: