मोबाइल

iPhone 11 से महंगा मिलेगा iPhone 12, जानिए कीमत व फीचर्स

iPhone 12 की कीमत हुई लीक
iPhone 11 से महंगा होगा iPhone 12 Pro
iPhone 12 में मिलेगा 5G सपोर्ट

Jul 14, 2020 / 01:10 pm

Pratima Tripathi

iPhone 12 Price Leaked, Specifications, Launch Date, Details

नई दिल्ली। Apple जल्द iPhone 12 को लॉन्च करने वाला है। हालांकि अभी तक कंपनी की तरफ से लॉन्चिंग डेट का खुलासा नहीं किया गया है। इस बीच iPhone 12 की कीमत को लेकर जानकारी मिली है कि Apple इस फोन को iPhone 11 से महंगी कीमत में उतारने वाला है। साथ ही एक रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि कंपनी iPhone 12 के साथ EarPods और चार्जर भी नहीं देगी।

MacRumors के एनालिस्ट Jeff Pu ने अपनी एक रिपोर्ट में जानकारी दी है कि iPhone 12 का बेस वेरिएंट iPhone 11 की तुलना में 50 डॉलर अधिक होगी। रिपोर्ट के मुताबिक, iPhone 12 के 5.4 इंच मॉडल की कीमत $749 ( लगभग 56,300 रुपये ) होगी, जबकि iPhone 11 के बेस वेरिएंट की कीमत $699 ( करीब 52,500 रुपये) रखी गयी थी। वहीं iPhone 12 के 6.1 इंच मॉडल की कीमत $799 या $849 ( करीब 60,000 रुपये से लेकर 63,000 रुपये ) के बीच हो सकती है।

रिपोर्ट के मुताबिक, एप्पल iPhone 12 में 5जी और OLED डिस्प्ले देने वाली है जिसकी वजह से इसे महंगा बेचा जाएगा। अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और बड़ी बैटरी दी जा सकती है। इसके अलावा यह डिवाइस A14 चिपसेट पर पेश हो सकता है।

POCO M2 Pro आज पहली बार सेल में उपलब्ध, जानिए कीमत व फीचर्स

iPhone 12 के बेस वेरिएंट में 5.4 इंच के OLED सुपर रेटिना डिस्प्ले होगा। इसमें 4GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज व 256GB स्टोरेज ऑप्शन दिया जाएगा। इसके अलावा फोन में A14 बायोनिक चिप का इस्तेमाल किया जाएगा और ये 5G नेटवर्क को सपोर्ट करेगा। फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। वहीं iPhone 12 Pro में 6.1 इंच का Samsung OLED सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले होगा और फोन में A14 बायोनिक चिपसेट का इस्तेमाल किया जाएगा। इसमें 6GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज, 256GB स्टोरेज और 512GB स्टोरेज ऑप्शन होगा। iPhone 12 Max इसमें 6.1 इंच का OLED सुपर रेटिना डिस्प्ले दिया जाएगा। इस फोन को 128GB स्टोरेज में उतारा जाएगा।

Hindi News / Gadgets / Mobile / iPhone 11 से महंगा मिलेगा iPhone 12, जानिए कीमत व फीचर्स

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.