ये हैं खूबियां
इनफोकस के मुताबिक टर्बो सीरीज स्मार्टफोन में बैटरी लाइफ पर काफी ध्यान दिया गया है वहीं स्नैप सीरीज वाले फोन में खासतौर पर फोटोग्राफी के लिए ध्यान दिया गया है। ये दोनों ही हैंडसेट एंड्रॉयड 7.0 नॉगट ओएस पर काम करते हैं। इनमें स्टैंडर्ड कनेक्टिविटी फीचर्स के तौर पर ब्लूटूथ, वाई-फाई, यूएसबी ओटीजी, माइक्रो-यूएसबी, जीपीएस और 4जी मौजूद हैं।
इनफोकस स्नैप 4 के खास फीचर्स
इस फोन की सबसे खास बात इसमें दिए गए 4 कैमरे हैं। इसमें ड्यूल एलईडी फ्लैश के साथ एक ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें एलईडी फ्लैश के साथ एक 80 डिग्री 13 मेगापिक्सल सेंसर तथा 120 डिग्री वाइड-एंगल सेंसर के साथ 8 मेगापिक्सल कैमरा है। इन दोनों ही कैमरों को डिजिटल जूम क्षमता के साथ लाया गया है। इसके अलावा इसके फ्रंट में 8—8 मेगापिक्सल के दो कैमरे है जिनमें एक ब्यूटिफिकेशन मोड और दूसरा बैकग्राउंड ब्लर मोड वाला है। कंपनी के मुताबिक यह कम रोशनी में भी शानदार तस्वीरें ले सकता है। इसमें 5.2 इंच की आईपीएस डिस्प्ले, ऑक्टाकोर मीडियाटेक एमटी6750एन चिपसेट, टी-860 जीपीयू, 4 जीबी रैम, 64 जीबी स्टोरेज, 3000 एमएएच बैटरी तथा होम बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर है।
इनफोकस टर्बो 5 प्लस के खास फीचर्स
इस स्मार्टफोन यूएसपी इसमें दी गई 4850 एमएएच की पावरफुल बैटरी है जो 34 दिन तक स्टैंडबाय टाइम देने में सक्षम है। इसके अलावा इसमें 5.5 इंच आईपीएस एचडी डिस्प्ले 2.5डी कर्व्ड ग्लास के साथ, ऑक्टाकोर मीडियाटेक एमटी6750 प्रोसेसर, 3 जीबी रैम है। 32 जीबी मेमोरी, होम बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर, 13 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल के ड्यूल रियर कैमरे तथा 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।