मोबाइल

Flipkart पर Infinix Note 5 Stylus बिक्री के लिए हुआ उपलब्ध, जानें ऑफर्स

इस डिवाइस में कंपनी ने गैलेक्सी नोट 9 की तरह ही पेन का सपोर्ट दिया है। इस पेन का नाम कंपनी ने एक्स पेन रखा है।

Dec 04, 2018 / 01:00 pm

Vishal Upadhayay

Flipkart पर Infinix Note 5 Stylus बिक्री के लिए हुआ उपलब्ध, जानें ऑफर्स

नई दिल्ली: Infinix Note 5 Stylus स्मार्टफोन को पिछले हफ्ते ही भारत में लॉन्च किया गया था। अब इस हैंडसेट को बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। ग्राहक इस स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं। इस डिवाइस में कंपनी ने गैलेक्सी नोट 9 की तरह ही पेन का सपोर्ट दिया है। इस पेन का नाम कंपनी ने एक्स पेन रखा है।
Infinix Note 5 Stylus कीमत और ऑफर्स

इस हैंडसेट के 4जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये है। अगर ग्राहक इसकी खरीदारी पर एक्सिस बैंक के बज क्रेडिट कार्ड से भुगतान करते हैं तो उन्हें 10% छूट का फायदा मिलेगा। इसके अलावा मास्टरकार्ड से पहली ऑनलाइन पेमेंट करने पर भी 10% डिस्काउंट का फायदा उठाया जा सकता है। साथ ही इसे 532 रुपये प्रति महीने ईएमआई ऑप्शन पर भी खरीदा जा सकता है। इस फोन पर रिलायंस जियो की तरफ से 2200 रुपये का कैशबैक भी दिया जा रहा है।
Infinix Note 5 Stylus स्पेसिफिकेशंस

Infinix Note 5 Stylus के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 5.93 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। फोन की बॉडी मेटल की है और यह एंड्रॉयड ओरियो 8.1 (एंड्रॉयड वन) पर रन करता है और इसमें गूगल लेंस और गूगल असिस्टेंट का भी सपोर्ट दिया गया है। हैंडसेट को 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट में उतारा गया है।
Infinix Note 5 Stylus कैमरा

फोटोग्राफई के लिए फोन के रियर में एक कैमरा दिया गया है जो 16 मेगापिक्सल का है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। फ्रंट कैमरे के साथ पोट्रेट मोड मिलेगा। इतना ही नहीं स्लो मोशन और टाइम लैप्स वीडियो रिकॉर्ड का भी फीचर कैमरे में दिया गया है। फोन में पावर बैकअप के लिए 4000mAh की बैटरी दी गयी है। कंपनी का दावा है कि 1 घंटे में बैटरी फुल चार्ज हो जाएगी।

Hindi News / Gadgets / Mobile / Flipkart पर Infinix Note 5 Stylus बिक्री के लिए हुआ उपलब्ध, जानें ऑफर्स

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.