मोबाइल

देश का सबसे सस्ता 4जी स्मार्टफोन हुआ लांच, जानिए कीमत

देश का सबसे सस्ता 4G स्मार्टफोन लांच करने की घोषणा की गई है। यह एंड्रायॅड 5.1 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लांच किया गया है।

Aug 20, 2015 / 02:23 pm

पवन राणा

Lenovo A2010 4G smartphone

नई दिल्ली। मोबाइल सेवा प्रदाता कम्पनियों ने 3जG के बाद अब 4G सर्विस शुरू कर दी है। हाल ही में एयरटेल ने अपनी 4जी सेवा की शुरूआत की। अन्य कम्पनियां भी दौड़ में शामिल होने वाली हैं। इसी बीच देश का सबसे सस्ता 4G स्मार्टफोन लांच करने की घोषणा की गई है। यह दावा किया है लेनेवो ने। यह स्मार्टफोन एंड्रायॅड 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लांच किया गया है।

Lenovo A2010 नाम से नया 4G Smartphone लांच किया है। कम्पनी का दावा है कि यह देश का सबसे सस्ता 4जी स्मार्टफोन है। लेनेवो ए2010 दो एलटीई बैंड्स को सपोर्ट करता है। पहला बैंड है एफडीडी 1800मैगाहर्टज (बैंड 3) और दूसरा है टीडीडी 2300 मैगाहर्टज (बैंड 4)।



लेनेवो ए2010 के खास फीचर्स:


– डिस्प्ले स्क्रीन: 4.5 इंच
– प्रोसेसर : मीडियाटैक, 1.0 गीगाहर्टज
– ऑपरेटिंग सिस्टम : एंड्रायॅड 5.1 लॉलीपॉप
– बैटरी : 2000 एमएएच
– मैन कैमरा : 5 मैगापिक्सल
– फ्रंट कैमरा : 2 मैगापिक्सल
– इंटरनल मैमोरी : 8 GB
– कलर्स : ब्लैक, व्हाइट

लेनेवो ए2010 की कीमत 4990 रुपए है। यह स्मार्टफोन ऑनलाइन ही खरीदा जा सकेगा। कम्पनी ने ऑनलाइन बिक्री के लिए फ्लिपकार्ट से टाइ-अप किया है।

Hindi News / Gadgets / Mobile / देश का सबसे सस्ता 4जी स्मार्टफोन हुआ लांच, जानिए कीमत

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.