मोबाइल

Huawei Y9s और Mediapad T5 Tablet की सेल शुरू, जानिए Price व Offers

Huawei Y9s और Mediapad T5 टैबलेट की सेल शुरू
Amazon India से खरीद सकते हैं Huawei Mediapad T5 और Huawei Y9s

May 20, 2020 / 11:31 am

Pratima Tripathi

Huawei Y9S, Mediapad T5 Tablet Sale Starts Today, Price, Offers

नई दिल्ली। Huawei Y9s स्मार्टफोन और Mediapad T5 टैबलेट की बिक्री Amazon India पर शुरू हो गयी है। अगर Huawei Mediapad T5 Offers की बात करें तो Mediapad T5 को ग्राहक 6 माह की नो-कास्ट EMI के तहत खरीद सकते है। इसके अलावा ग्राहक को Huawei AM61 ईयरफोन फ्री मिलेगाा, जिसकी कीमत 3,990 रुपए है। Huawei Y9s Offers के तहत ग्राहकों को बिना ब्याज वाली 9 महीने की EMI का ऑप्शन मिलेगा। वहीं अमेजन पे से भुगतान करने पर 1,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा।

Huawei MediaPad T5 Specifications

इसमें 10.1 इंच का डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1920×1200 पिक्सल्स है और आस्पेक्ट रेश्यो 16:10 है। इसमें ऑक्टा-कोर हाईसिलिकॉन किरीन 659 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। ग्राहक इसे 2GB रैम व 16GB स्टोरेज वेरिएंट में और 3GB रैम व 32GB स्टोरेज में खरीद सकते हैं। पावर के लिए 5100mAh की बैटरी दी गयी है। इसके रियर में 5-मेगापिक्सल का ऑटो-फोकस कैमरा है जो अपर्चर f/2.4 के साथ आता है। वहीं फ्रंट में 2-मेगापिक्सल का फिक्स्ड फोकस कैमरा है जो अपर्चर f/2.4 से लैस है। टैबलेट में कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi 802.11ac, 4G LTE सपोर्ट, GPS और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसकी कीमत 12,999 रुपये हैं।

Huawei Y9s Specifications

Huawei Y9s को मिडनाइट ब्लैक और ब्रीदिंग क्रिस्टल कलर में खरीद सकते है। फोन में 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज है। जरूरत पड़ने पर एसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 512 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। इसकी कीमत 19,990 रुपये है। स्मार्टफोन के साइड में फिंगरप्रिट सेंसर दिया गया है। हुवाई वाई9एस को 6.59 इंच का फुल-एचडी+ टीएफटी एलसीडी डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन (1080×2340 पिक्सल) हो सकता है। फोन में हुवावे किरिन 710एफ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है और एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित ईएमयूआई 9.1 पर काम करेगा।

iPhone SE 2020 की आज भारत में Flipkart पर पहली सेल, 3,600 रुपये की मिलेगी छूट

Huawei Y9s Camera

फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप है। इसमें पहला अपर्चर एफ/1.8 के साथ 48 मेगापिक्सल का सेंसर, दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और तीसरा 2 मेगापिक्सल का सेंसर कैमरा है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में अपर्चर एफ/ 2.2 के साथ 16 मेगापिक्सल का पॉप-अप कैमरा मौजूद है। पावर के लिए फोन में 4,000mah की बैटरी है। कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में ब्लूटूथ 4.2, वाई-फाई 802.11 बी/ जी/ एन, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, जीपीएस/ ए-जीपीएस, ग्लोनॉस मिलेगा। स्मार्टफोन की लंबाई-चौड़ाई 163.1×77.2×8.8 मिलीमीटर है और पूरा वजन 206 ग्राम है।

Hindi News / Gadgets / Mobile / Huawei Y9s और Mediapad T5 Tablet की सेल शुरू, जानिए Price व Offers

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.