Huawei Y7 Pro (2019) स्पेसिफिकेशंस इसमें 6.26इंच का FHD प्लस डिस्प्ले है जिसका एस्पेक्ट रेश्यो 19:5:9 है। स्मार्टफोन का डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास से प्रोटेक्टेड है। इसके अलावा फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 450 चिपसेट के साथ एड्रीनो 506GPU दिया गया है। वहीं, 3 जीबी रैम और 32जीबी की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है। इसके स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर काम करता है।
Huawei Y7 Pro (2019) कैमरा फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका पहला सेंसर13 मेगापिक्सल का है। वहीं, दूसरा सेंसर 2 मेगापिक्सल का है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन के कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो इसमें डुअल 4 जी, VoLTE 3G, वाईफाई, ब्लूटूथ और जीपीएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं।