मोबाइल

भारत में Huawei P30 Pro और P30 Lite जल्द होंगे लॉन्च, दोनों स्मार्टफोन में है 32MP का सेल्फी कैमरा

Huawei P30 Pro, P30 Lite और P30 को पिछले महीने ही किया गया है लॉन्च
इनमें Huawei P30 को भारत में लॉन्च नहीं किया जाएगा
Huawei P30 Pro और P30 Lite में है ट्रिपल रियर कैमरा

Apr 03, 2019 / 11:23 am

Vishal Upadhayay

नई दिल्ली: Huawei ने पिछले महीने ही अपने तीन स्मार्टफोन P30 Pro, P30 Lite और P30 को लॉन्च किया है। इनमें P30 Pro और P30 को कंपनी ने पेरिस में हुए एक इवेंट में लॉन्च किया था। वहीं, P30 Lite को कंपनी ने फिलीपींस में पेश किया था। अब ख़बर है कि भारत में कंपनी P30 को छोड़ कर P30 Pro और P30 Lite स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी। इनमें से P30 Pro को हाल ही में अमेज़न ( Amazon ) पर Coming Soon के साथ लाई भी कर दिया गया है।
Huawei P30 Pro स्पेसिफिकेशंस और कैमरा

इस हैंडसेट के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 6.47 इंच का OLED फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेजॉलूशन 1080x 2340 पिक्सल है। इसमें भी वॉटरड्रॉप नॉच है। फोन में पावर के लिए 4,200mAh की बैटरी दी गयी है। इतना ही नहीं इसमें रिवर्स वायरलेस चार्जिंग दी गयी है। फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरे दिया गया है। इसमें अपर्चर F/1.6 के साथ 40MP, अपर्चर F/2.2 के साथ 20MP और अपर्चर F/3.4 के साथ 8MP का कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा है, जिसका अपर्चर F/2.0 है।
Huawei P30 Pro कीमत

Huawei P30 Pro के 6GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 999 यूरो (करीब 77,819 रुपये) रखी गयी है। वहीं 8GB रैम व 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1099 यूरो (करीब 85,609 रुपये) है और 8GB रैम व 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1249 यूरो (करीब 92,294 रुपये) रखी गयी है।
Huawei P30 Lite स्पेसिफिकेशंस और कैमरा

P30 Lite के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.15 इंच का फुल HD + डिस्प्ले है, जिसका अस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। कंपनी ने इसे LCD पैनल के साथ उतारा है। इसमें Kirin 710 SoC का इस्तेमाल किया गया है और फोन एंड्रॉइड पाई ओएस पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक में तीन कैमरे दिए गए हैं, जिसमें पहला 24MP, दूसरा 8MP और तीसरा 2MP का कैमरा है। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का कैमरा दिया गया है। फोन में पावर के लिए 3,340mAh की बैटरी दी गयी है।
यह भी पढ़ें

Flipkart Flipstart Days सेल, इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स पर मिल रहा 80% तक का डिस्काउंट

Huawei P30 Lite कीमत

फिलीपींस में P30 Lite की कीमत PHP 16,990 (करीब 22,200 रुपये) रखी गयी है। ग्राहकों को फोन मिडनाइट ब्लैक, पीकॉक ब्लू और पर्ल वाइट कलर में उपलब्ध होगा।

Hindi News / Gadgets / Mobile / भारत में Huawei P30 Pro और P30 Lite जल्द होंगे लॉन्च, दोनों स्मार्टफोन में है 32MP का सेल्फी कैमरा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.