Nova 3 के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 34,999 रुपये रखी गयी है, जिसकी सेल बिक्री 23 अगस्त से अमेजन इंडिया पर होगी। Nova 3i के 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 20,999 रुपये सेल के लिए रखी गयी है, जिसे ग्राहक 7 अगस्त से अमेजन से खरीद सकते हैं। हालांकि इसकी प्री बुकिंग आज दोपहर 2 बजे से शुरू हो गई है।
ऑफर की बात करें तो प्री-बुकिंग कराने वाले ग्राहकों को 1,000 रुपये कैशबैक दिया जा रहा है। वहीं जियो की तरफ से 2,200 रुपये का कैशबैक मिल रहा है। साथ ही 3,300 रुपये का पार्टनर वाउचर और 100 जीबी अतिरिक्त डेटा भी मिलेगा। इतना ही नहीं नो कॉस्ट ईएमआई के तहत भी यूजर्स खरीद सकते हैं। वहीं ऐक्सचेंज ऑफर के तहत 2000 रुपये की अतिरिक्त छूट भी दी जाएगी।
Huawei Nova 3 फीचर इस हैंडसेट में 6.3 इंच का (1080×2340 पिक्सल) फुल-एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है।, जिसक आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। यह फोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित ईएमयूआई 8.2 पर चलता है। इस फोन को दो स्टोरेज वेरिएंट 64 जीबी और 128 जीबी में उतारा जा रहा है। जरूर पड़ने पर मेमोरी को एसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 6 जीबी रैम दिया गया है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में दो रियर कैमरे दिए गए हैं जो एफ/1.8 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल और एफ/1.8 अपर्चर के साथ 24 मेगापिक्सल का है, जबकि सेल्फी के लिए भी 24 व 2 मेगापिक्सल के दो कैमरे दिए गए हैं। कनेक्टिविटी की बात करें तो फोन में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और 3.5MM हेडफोन जैक मौजूद है। साथ ही फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। पावर के लिए 3750 Mah की बैटरी दी गई है। इस फोन को चार कलर वेरिएंट पर्पल, ब्लैक, ब्लू और गोल्ड रंग में उतारा जा रहा है। फोन का पूरा वजन 166 ग्राम है।
यह भी पढ़ें
यहां मिल रहे हैं आधे से भी कम कीमत में Laptop, ऑफर सीमित समय के लिए
Huawei Nova 3i इस हैंडसेट में 6.3 इंच का फुल-एचडी+ (1080×2340 पिक्सल) डिस्प्ले है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। इसमें 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज, 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज दिया गया है, जिसे जरूरत पड़ने पर स्टोरेज को 256 जीबी तक एसडी कार्ड की मदद से बढ़ा सकते हैं। फोटोग्राफी के लिए रियर में 16 मेगापिक्सल व 2 मेगापिक्सल का कैमरा और सेल्फी के लिए फ्रंट में 24 मेगापिक्सल व 2 मेगापिक्सल का कैमरा है। कनेक्टिविटी के लिए 4जी एलटीई, डुअल-बैंड वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 4.2 एलई, यूएसबी 2.0 और जीपीएस जैसे दमदार फीचर्स दिए गए है। पावर के लिए 3340 एमएएच की बैटरी दी गई है। Nova 3iका पूरा वजन 169 ग्राम। कीमत की बात करें तो 4 जीबी रैम की कीमत 1,999 चीनी युआन (करीब 20,400 रुपये) और 6 जीबी रैम की कीमत 2,199 चीनी युआन (करीब 22,500 रुपये) है।