मोबाइल

Huawei Mate 30 और Mate 30 Pro लॉन्च, Google Apps का नहीं मिलेगा एक्सेस

Huawei Mate 30 और Mate 30 Pro चीन में लॉन्च
3x ऑप्टिकल जूम और 30x डिजिटल जूम के साथ हैं दोनों स्मार्टफोन
कंपनी ने Huawei Mate 30 RS स्पेशल एडिशन भी किया पेश

Sep 27, 2019 / 12:29 pm

Pratima Tripathi

नई दिल्ली: Huawei Mate 30 और Mate 30 Pro चीन में लॉन्च कर दिया गया है। इससे पहले स्माफोन को ग्लोबली लॉन्च किया गया था। इन दोनों ही हैंडसेट में Google Apps का एक्सेस नहीं मिलेगा। चीन में Mate 30 और Mate 30 Pro को 4G और 5G वेरिएंट में लॉन्च किया गया है । इतना ही नहीं दोनों ही स्मार्टफोन 3x ऑप्टिकल जूम और 30x डिजिटल जूम के साथ आते हैं। इसके अलावा कंपनी ने Mate 30 RS स्पेशल एडिशन भी पेश किया है जिसके 12GB रैम और 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,999 CNY (करीब 1,30,000 रुपये) रखी गयी है।

कीमत

Huawei Mate 30 Pro 4G मॉडल के 8GB रैम व 128GB स्टोरेज की कीमत 5,799 CNY (करीब 58,000 रुपये ) और 8GB रैम व 256GB स्टोरेज की कीमत 6,299 CNY (करीब 63,000 रुपये) रखी गयी है। Mate 30 Pro 5G मॉडल की कीमत क्रमश: 6,899 CNY ( करीब 69,000 रुपये ) और 7,899 CNY ( करीब 79,000 रुपये) रखी गयी है। Huawei Mate 30 4G मॉडल के 6GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3,999CNY (करीब 40,000 रुपये) और 8GB रैम व 128GB स्टोरेज की कीमत 4,299 (करीब 43,000 रुपये) है। Mate 30 5G मॉडल की कीमत 4999 CNY (करीब 50,000 रुपये) और 5,499 CNY (करीब 55,000 रुपये) रखी गयी है।

यह भी पढ़ें

आज डुअल पॉप-अप सेल्फी कैमरे वाले Vivo V17 Pro की भारत में सेल, जानिए ऑफर्स

Huawei Mate 30 Pro Specifications

इस फोन में 6.53-इंच की फुल HD+ डिस्प्ले दी है और लेटेस्ट फ्लैगशिप प्रोसेसर Kirin 990 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। फोन EMUI 10 पर रन करेगा , जो Android 10 पर बेस्ड है। पावर के लिए फोन में 4,500mAh की बैटरी दी गयी है जो 40W वायर्ड और 27W वायरलैस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोटोग्राफी के लिए फोन के फ्रंट में 32-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है और रियर में चार कैमरा दिया गया है, जिसमें दो 40-मेगापिक्सल, एक 8-मेगापिक्सल और 3D डेप्थ सेंसिंग लेंस है।

Huawei Mate 30 Specifications

स्मार्टफोन Mate 30 में 6.62-इंच की फुल HD+ डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 2340 x 1080 पिक्सल्स है। स्मार्टफोन में Kirin 990 चिपसेट का इस्तेमाल है। फोन EMUI 10 पर रन करेगा , जो Android 10 पर बेस्ड है। पावर के लिए स्मार्टफोन में 4,200mAh बैटरी दी गयी है, जो 40W वायर्ड और 27W वायरलैस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। फोटोग्राफी के लिए रियर में 40-मेगापिक्सल, 16-मेगापिक्सल और 8-मेगापिक्सल का कैमरा सेटअप है। वहीं फ्रंट में सेल्फी के लिए 24-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

Hindi News / Gadgets / Mobile / Huawei Mate 30 और Mate 30 Pro लॉन्च, Google Apps का नहीं मिलेगा एक्सेस

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.