Huawei P20 Pro: इस स्मार्टफोन की कीमत 54,999 रुपये है जिसपर 15,000 रुपये का छूट दिया जा रहा है। इसमें 6.1 इंच की फुल एचडी OLED डिस्प्ले है और इसे IP67 रेटिंग मिली है। इसमें 4000mAh की बैटरी मिलेगी जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसके रियर पैनल पर दिए गए 3 कैमरे हैं। इनमें से एक कैमरा 8 मेगापिक्सल, दूसरा 40 मेगापिक्सल और तीसरा कैमरा 20 मेगापिक्सल का है। इसमें फ्रंट कैमरा 24 मेगापिक्सल का है। इस फोन में किरिन 970 प्रोसेसर, 6 जीबी रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज मिलेगी।
Huawei P20 Lite: इस हैंडसेट पर 5,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। मतलब इस सेल के तहत ग्राहक इसे 14,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें 5.84 इंच की फुल-एचडी+ (1080×2280 पिक्सल) फुलव्यू डिस्प्ले है। इसमें किरिन 659 प्रोसेसर है। साथ ही 4 जीबी रैम के साथ 634 जीबी स्टोरेज है जिसे 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें एक 16 मेगापिक्सल और दूसरा 2 मेगापिक्सल का है, जबकि फ्रंट में 24 मेगापिक्सल का कैमरा है। इसमें 3000mAh की बैटरी और फिंगरप्रिंट सेंसर है।
Huawei Nova 3: स्मार्टफोन में 6.3 इंच का फूल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजॉलूशन (2340×1080) है। साथ ही इसका डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास के प्रोटेक्शन के साथ आता है। यह डिवाइस एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित ईएमयूआई 8 पर चलता है। फोन में 6 जीबी रैम व64 जीबी और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है, इसके स्टोरेज को माइक्रोएस्डी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इस डिवाइस में कंपनी के खुद का ऑक्टा-कोर किरिन 970 प्रोसेसर लगा हुआ है। स्मार्टफोन में 16 और 24 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 24 और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। फोन में 3750 एमएएच की बैटरी दी गई है। इस डिवाइस को ग्राहक 29,990 रुपये में खरीद सकते हैं।
Huawei Nova 3i: इसमें 6.3 इंच का फुल-एचडी+ (1080×2340 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। इसमें 4 जीबी रैम व 6 जीबी रैम वेरिएंट में उतारा गया है और फोन में 64 जीबी व 128 जीबी स्टोरेज दिया गया है, जिसे जरूरत पड़ने पर स्टोरेज को 256 जीबी तक एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है।फोटोग्राफी के लिए रियर में 16 मेगापिक्सल व 2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, जबकि सेल्फी के लिए फ्रंट में 24 मेगापिक्सल व 2 मेगापिक्सल का कैमरा है। सेल के दौरान इस फोन पर 4,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है।