यह भी पढ़ें
Xiaomi Poco F1 का दाम हुआ कम, नई कीमत में खरदीने का मौका
इसके लिए सबसे पहले जियो फोन के मेन मेन्यू में जाएं, जहां आपको गूगल असिस्टेंट का ऑप्शन दिखाई देगा। इसे सेलेक्ट करें और उसे कमांड देते हुए बोले कि send message to XYZ(उसका नाम जिसे आप मैसेज भेजना चाहते हैं। ध्यान रहें कि उसी नाम को बोलना है जिस नाम से नंबर आपके मोबाइल में सेव है। इस दौरान आपको यह भी बताना पड़ेगा कि आपको मैसेज में क्या लिखना है। मैसेज लिखने के बाद गूगल असिस्टेंट आपसे कंफर्मेशन मांगेगा कि लिखा गया मैसेज सही है या फिर कुछ बदलाव करना है। इसके बाद आपको ‘Send it’ बोलना है। इस पूरी प्रक्रिया के बाद मैसेज अपने आप सेंड हो जाएगा और आपको कुछ भी टाइप नहीं करना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें