यह भी पढ़ें
Flipkart Sale: 10,000 रुपये में मिल रहा Mi LED Smart TV, जानिए अन्य ऑफर्स
फालतू ऐप्स को फोन से करें डिलीट अगर स्टोरेज की वजह से आपको फोन बार-बार बंद होने लगा तो ऐसे में अपने मोबाइल में मौजूद फालतू ऐप्स को डिलीट कर दें ताकि इसका लोड मोबाइल पर ज्यादा न पड़ सकें। क्लाउड स्टोरेज अगर स्मार्टफोन में कम स्टोरेज की वजह परेशान है तो क्लाउड स्टोरेज का इस्तेमाल करें। हालांकि कई स्मार्टफोन में पहले से Google Drive और Dropbox जैसे ऐप्स प्री-इंस्टॉल होते हैं। इसमें से किसी पर अपनी आईडी बना लें और उसमें अपनी फोटो, म्यूजिक और वीडियो फाइल को अपलोड करके फोन के स्टोरेज को खाली कर सकते हैं। बता दें कि इसकी मदद से आप अपनी किसी भी फाइल को कभी भी डाउनलोड कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें
Airtel ने 289 रुपये वाले प्लान के साथ मिलेगा अनलिमिटेड डेटा व कॉलिंग, मिलेगी 84 दिनों की वैधता
इंटरनल स्टोरेज को करें क्लियर इसकेल आपने इंटरनल स्टोरेज में मौजूद फोटो, म्यूजिक और वीडियो फाइल को एसडी कार्ड में ट्रांसफर कर लें। इसके लिए आपको Settings>App में जाना होगा। ऐसा करने से फोन की इनबिल्ट स्टोरेज में थोड़ी खाली जगह रहेगी। यह भी पढ़ें