मोबाइल

Facebook stories और Instagram Reels में कैसे ऐड करें लिंक, यहां है आसान तरीका

Facebook stories और Instagram Reels का चलन बढ़ने से अब अपने दर्शकों तक अपनी पहुंच बढ़ाना आसान हो गया है। यदि आप अपना काम लोगों तक पहुंचाना चाहते हैं तो हम आपकी मदद करेंगे। हम आपको इस खबर में कुछ तरीके बताएंगे, जिनकी मदद से आप फेसबुक स्टोरी और इंस्टाग्राम रील में लिंक जोड़ पाएंगे।

Jan 24, 2022 / 12:40 pm

Ajay Verma

Instagram

अगर आप एक वेबसाइट के मालिक हैं और अपने काम को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे इंस्टाग्राम (Instagram) और फेसबुक (Facebook) पर शेयर करना चाहते हैं तो आपको इस खबर को जरूर पढ़ाना चाहिए। इंस्टाग्राम और फेसबुक स्टोरीज की मदद से आप आसानी से अपना काम शेयर कर सकते हैं और अपनी वेबसाइट को लिंक करके दर्शकों तक अपनी पहुंच भी बढ़ा सकते हैं। हमको आपको यहां कुछ तरीके बताने जा रहे हैं, जिनके जरिए आप फेसबुक स्टोरी (Facebook stories) और इंस्टाग्राम रील (Instagram reels) पर लिंक शेयर कर पाएंगे।


Instagram Sticker में ऐसे ऐड करें वेबसाइट लिंक

1. इंस्टाग्राम ऐप ओपन करें।
2. स्टोरी सेक्शन पर जाकर प्लस आइकन पर टैप करें।
3. इसके बाद उस मीडिया कंटेंट का चयन करें, जिसका उपयोग आप नई स्टोरी बनाने के लिए करना चाहते हैं।
4. स्टिकर आइकन पर क्लिक करके लिंक ऑप्शन का चयन करें।
5. अब आपका लिंक शेयर कर आसानी हो जाएगा।

ये भी पढ़ें : Assembly Election 2022: मोबाइल में डाउनलोड करना चाहते हैं Voter iD Card, स्टेप बाय स्टेप फॉलो ये प्रोसेस

Facebook Stories में ऐसे ऐड करें वेबसाइट लिंक
ऑडियंस की पहुंच बढ़ाने के लिए आप अपनी वेबसाइट को लिंक करने के लिए फेसबुक स्टोरीज का भी उपयोग कर सकते हैं। किसी भी वेबसाइट के लिंक को अपने फेसबुक प्रोफाइल पर स्टोरी के रूप में पोस्ट करने के लिए ये स्टेप्स फॉलो करें :-
1. सबसे पहले, अपने वेबसाइट के लिंक को कॉपी करें जिसे आप फेसबुक स्टोरी के रूप में साझा करना चाहते हैं।

2. अब, अपने वेब ब्राउजर में एक नया टैब खोलें और अपने फेसबुक अकाउंट में लॉग इन करें।
3. इतना करने के बाद लिंक पेस्ट करके एंटर बटन टैप करें।
4. इसके बाद वेबसाइट का लिंक सफलतापूर्वक पोस्ट हो जाएगा।
5. आप फेसबुक ऐप में अपने स्टोरी आइकन पर टैप करके इस स्टोरी को चेक कर सकते हैं।

Hindi News / Gadgets / Mobile / Facebook stories और Instagram Reels में कैसे ऐड करें लिंक, यहां है आसान तरीका

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.