मोबाइल

मिड रेंज Honor X10 5G 2020 स्मार्टफोन जल्द होगा लॉन्च, फीचर्स लीक

Honor X10 5G 2020 स्मार्टफोन जल्द होगा लॉन्च
Phone में HiSilicon Kirin 820 प्रोसेसर का होगा इस्तेंमाल
Android 10 पर फोन करेगा रन

Apr 29, 2020 / 02:43 pm

Pratima Tripathi

Honor X10 5G 2020 Mid Range Smartphone Soon Launch

नई दिल्ली। Honor जल्द ही अपने नए 5जी स्मार्टफोन Honor X10 को लॉन्च करने वाला है। इस स्मार्टफोन को हाल ही में सर्टिफिकेशन साइट TENAA पर देखा गया है, जहां फोन के फीचर्स के बारे में कई जानकारी मिली है। माना जा रहा है कि कंपनी इस फोन को मिड बजट के साथ अगले महीने यानी मई में सबसे पहले चीन में उतारेगी।

Honor X10 के स्पेसिफिकेशन्स

इस स्मार्टफोन को 6.63 इंच के IPS LCD डिस्प्ले दिया जा सकता है जिसका रिजॉल्यूशन 1,080 x 2,400 पिक्सल होगा और फुल एचडी प्लस के साथ है। फोन को वाटर ड्रॉप नॉच के साथ उतारा जा सकता है। इसके अलावा Honor X10 5G में HiSilicon Kirin 820 चिपसेट का इस्तेेमाल किया जाएगा। फोन 5जी नेटवर्क को सपोर्ट करेगा। माना जा रहा है कि फोन का शुरुआती वेरिएंट 6GB RAM के साथ लॉन्च किया जा सकता है। हैंडसेट Android 10 पर आधारित EMUI 10 पर काम करेगा।

Reliance Jio Prepaid यूजर्स को Free में हर दिन मिलेगा 2GB एक्स्ट्रा डेटा

Honor X10 5G का कैमरा

इस स्मार्टफोन में पावर के लिए 4,200mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 22.5W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन में साइड माउंटेड फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर हो सकता है। फोटोग्राफी के लिए रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इसमें पहला 48-मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद होगा।

Hindi News / Gadgets / Mobile / मिड रेंज Honor X10 5G 2020 स्मार्टफोन जल्द होगा लॉन्च, फीचर्स लीक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.