मोबाइल

Honor View 20 को 48MP रियर कैमरा और 4000mAh बैटरी के साथ भारत में किया गया लॉन्च

स्मार्टफोन के दो स्टोरेज 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज को पेश किया गया है। इनकी कीमत क्रमश: 37,999 और 45,999 रुपये है।

Jan 29, 2019 / 04:15 pm

Vishal Upadhayay

Honor View 20 को 48MP रियर कैमरा और 4000mAh बैटरी के साथ भारत में किया गया लॉन्च

नई दिल्ली: Huawei के सब ब्रांड Honor ने भारत में अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन honor view 20 को लॉन्च कर दिया है। इससे पहले इस हैंडसेट को पेरिस में लॉन्च किया गया था। यह स्मार्टफोन Redmi Note 7 के बाद दुनिया का दूसरा 48 मेगापिक्सल कैमरा वाला फोन है। इसके अलावा इस डिवाइस की ख़ासियत यह है कि इसमें सेल्फी कैमरे के लिए डिस्प्ले Hole का इस्तेमाल किया गया है।
Honor View 20 कीमत

स्मार्टफोन के दो स्टोरेज 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज को पेश किया गया है। इनकी कीमत क्रमश: 37,999 और 45,999 रुपये है। इस स्मार्टफोन को ग्राहक 30 जनवरी से ई-कॉमर्स साइट अमेज़न इंडिया और HiHonor स्टोर से खरीद सकते हैं। कंपनी की माने तो इस हैंडसेट को फैंटम ब्लू, मिडनाइट ब्लैक और सेफायर ब्लू रंग में उपलब्ध कराया जाएगा।
Honor View 20 स्पेसिफिकेशंस

Honor के इस स्मार्टफोन में 6.4 इंच का फुल एचडी प्लस टीएफटी एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19:5:9 और (2310 x 1080) पिक्सल्स का रिजॉल्यूशन है। इसमें लेटेस्ट 7एनएम ऑक्टा-कोर हाइसिलिकॉन किरिन 980 प्रोसेसर दिया गया है। यह हैंडसेट एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित मैजिक यूआई 2.0.1 पर काम करता है। हमने आपको पहले ही बताया है कि फोन के दो वेरिएंट ऑप्शन हैं 6 जीबी व128 जीबी और 8 जीबी व 256 जीबी। इसके स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है या नहीं इसकी जानकारी साफ नहीं है।
Honor View 20 कैमरा

फोटोग्राफी के लिहाज से इस स्मार्टफोन में एफ/2.0 अपर्चर के साथ 25 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। वहीं, Sony IMX586 सेंसर वाला 48 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। यह कैमरा एफ/1.8 अपर्चर, 960 फ्रेम प्रति सेकेंड स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट, ऑटोफोकस, एआई एचडीआर और एलईडी फ्लैश के साथ आता है। पावर के लिए फोन में 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
यह भी पढ़ें

मात्र 2 मिनट में ऐसे बढ़ाएं अपने Phone की स्टोरेज, नहीं पड़ेगी SD कार्ड की जरूरत

Hindi News / Gadgets / Mobile / Honor View 20 को 48MP रियर कैमरा और 4000mAh बैटरी के साथ भारत में किया गया लॉन्च

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.