मोबाइल

Honor Play 8A चीन में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

फोटोग्राफी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जो एफ/1.8 अपर्चर वाला है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए एफ/2.0 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

Jan 07, 2019 / 01:32 pm

Vishal Upadhayay

Honor Play 8A चीन में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

नई दिल्ली: Honor ने अपना नया स्मार्टफोन Honor Play 8A चीन में लॉन्च कर दिया है। इस हैंडसेट को ग्राहक V Mall वेबसाइट से खरीद सकते हैं। आपको बता दें यह स्मार्टफोन काफी हद तक Xiaomi Mi Play जैसा ही है। कंपनी ने इसके दो वेरिएंट 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज और 3 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज को पेश किया है। इनकी कीमत क्रमश: 799 चीनी युआन करीब (8,100 रुपये) और 999 चीनी युआन करीब (10,100) रुपये है। ग्राहकों को इस फोन में चार कलर रेड, ब्लैक, ब्लू और गोल्ड का ऑप्शन मिलेगा।
यह भी पढ़ें

Xiaomi के इस शानदार स्मार्टफोन के दाम में 3000 रुपये की हुई कटौती, देखिए लिस्ट

Honor Play 8A स्पेसिफिकेशंस और कैमरा

Honor Play 8A में 6.9 इंच का आईपीएस एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिजॉल्यूशन (1520×720) पिक्सल है। स्मार्टफोन में मीडिया टेक हीलियो P35 SoC के साथ ऑक्टा कोर CPU दिया गया है। रैम और स्टोरेज के लिए दो विकल्प हैं 3-32 व 3-64 जिसके स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। यह हैंडसेट लेटेस्ट एंड्रॉयड वर्जन 9.0 0S पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जो एफ/1.8 अपर्चर वाला है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए एफ/2.0 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
यह भी पढ़ें

Realme Yo Days सेल शुरू, मात्र 1 में मिल रहा बैकपैक और मुफ्त में ईयरफोन

कनेक्टिविटी के लिहाज से Honor Play 8A में ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस और यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिया गया है। इसके अलावा फोन के बैक में प्लास्टिक का ग्लोसी ग्लास फिनिश दिया गया है। पावर के लिए फोन में 3020 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। भारत में इस हैंडसेट की लॉन्चिंग को लेकर कंपनी ने अभी कोई जानकारी नहीं दी है। उम्मीद है कि इसे जल्द ही भारतीय मार्केट में पेश किया जाएगा।

Hindi News / Gadgets / Mobile / Honor Play 8A चीन में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.