मोबाइल

Honor 9X Pro की आज भारत में दोपहर 12 बजे से First Sale, 3,000 रुपये की मिलेगी छूट

Flipkart Special Early Access Sale
आज भारत में Honor 9X Pro First Sale
पहली सेल में मिलेगी 3000 रुपये की छूट
Kirin 810 AI Processor का इस्तेमाल
पावर के लिए 4,000mah की दमदार बैटरी

May 21, 2020 / 10:08 am

Pratima Tripathi

Honor 9X Pro Sale with Rs 3000 Discount on Flipkart

नई दिल्ली: आज भारत में Honor 9X Pro स्मार्टफोन को पहली बार सेल में ( Honor 9X Pro First Sale ) पेश किया जा रहा है। ग्राहक फोन को दोपहर 12 बजे Flipkart Special Early Access Sale में खरीद सकते हैं। ये सेल कल यानी 22 मई दोपहर 12 बजे तक ( Honor 9X Pro Flipkart Sale ) चलेगी। इस स्मार्टफोन में यूजर्स को Huawei App Gallery मिलेगा। यानी गूगल प्ले स्टोर की जगह आप यहां से कोई भी ऐप डाउनलोड करेंगे।

Honor 9X Pro Sale Offer , Price

कंपनी ने फोन को सिर्फ एक वेरिएंट में उतारा है, जिसमें 6 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज है और इसकी कीमत 17,999 रुपये रखी गयी है। अगर ऑफर्स की बात करें तो फोन की खरीदारी पर ग्राहकों को 3000 रुपये का सीधा डिस्काउंट मिलेगा। साथ ही बिना ब्याज वाली ईएमआई का भी ऑप्शन दिया जाएगा। फोन को midnight Black और Phantom Purple कलर में बेचा जाएगा।

Honor 9X Pro Specifications, Features

इसमें 6.59-inch की डिस्प्ले दी गयी है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2340 पिक्सल्स है और स्क्रिन का टू बॉडी रेश्यो 92 फीसदी है। स्मार्टफोन में octa-core HiSilicon Kirin 810 AI Processor का इस्तेमाल है और फोन एंड्रॉयड 9 पर आधारित EMUI 9.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोन में डुअल नैनो सिम का इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही जरूरत पड़ने पर एसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 512GB तक बढ़ा भी सकते हैं।

Vodafone-Idea 399 रुपये व 599 रुपये वाले Prepaid Plan में नहीं मिलेगा Double Data

Honor 9X Pro Camera, Battery

फोटोग्राफी के लिए Honor 9X Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें f/1.8 अपर्चर के साथ 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, दूसरा f/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और तीसरा 8 मेगापिक्सल का सुपर वाइड एंगल लेंस कैमरा दिया गया हैं। वहीं फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा मिला है। पावर के लिए फोन में 4000mah की बैटरी दी गयी है। स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए Honor 9X Pro में Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, Bluetooth v5.00, USB Type-C और हैडफोन जैक दिया गया है। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है और इसका पूरा वजन 206 ग्राम है। इसकी लंबाई व चौडा़ई 163.10 x 77.20 x 8.80mm है।

Hindi News / Gadgets / Mobile / Honor 9X Pro की आज भारत में दोपहर 12 बजे से First Sale, 3,000 रुपये की मिलेगी छूट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.