मोबाइल

10 दिसंबर को Honor 8C की पहली सेल, 31 मार्च 2023 तक फ्री में कराएं JIO रिचार्ज

लंबे इंतजार के बाद आज Honor 8C स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इस हैंडसेट की एक्सक्लूसिव सेल ई-कॉमर्स साइट Amazon.in पर होगी।

Nov 29, 2018 / 03:24 pm

Pratima Tripathi

10 दिसंबर को Honor 8C की पहली सेल, 31 मार्च 2023 तक फ्री में कराएं JIO रिचार्ज

नई दिल्ली: लंबे इंतजार के बाद आज Honor 8C स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इस हैंडसेट की एक्सक्लूसिव सेल ई-कॉमर्स साइट Amazon.in पर होगी। इसके अलावा ग्राहक इसे HiHonor.com से भी खरीद सकते हैं। इसे ग्राहक 10 दिसंबर से खरीद सकते हैं। हालांकि इस दिन इसके 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की सेल की जाएगी। इससे पहले फोन को चीनी बाजार में पेश किया जा चुका है। भारत में इस हैंडसेट के 4 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 11,200 रुपये और 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 14,200 रुपये में बेजा जाएगा।
Honor 8C को ग्राहक ऑरोरा ब्लू, मैजिक नाइट ब्लैक, प्लेटिनम गोल्ड और नेब्यूला पर्पल कलर में खरीद सकते हैं। Honor 8C के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो यह स्मार्टफोन आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित ईएमयूआई 8.2 पर काम करता है। इसमें 6.26 इंच का एचडी+ (720×1520 पिक्सल) टीएफटी एलसीडी आईपीएस डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। बता दें कि दोनों वेरिएंट के स्टोरेज को एसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ा भी सकते हैं।
फोटोग्राफी की बात करें तो Honor 8C के बैक में दो कैमरे दिए गए हैं, जिसमें पहला कैमरा 13 मेगापिक्सल और दूसरा एफ/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का है। वहीं फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है, जिसका अपर्चर एफ/2.0 है। दोनों ही तरफ एलईडी फ्लैश मौजूद है। पावर के लिए फोन में 4000 एमएएच की बैटरी दी गयी है।
Honor 8C में कनेक्टिविटी के लिएमें 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस, ग्लोनास, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। फिंगरप्रिंट सेंसर व फेस अनलॉक भी दिया गया है। फोन का डाइमेंशन 158.72×75.94×7.98 मिलीमीटर है और वजन 167.2 ग्राम है।
लॉन्चिंग ऑफर की बात करें तो Honor 8C खरीदने वाले जियो यूजर्स को 2,200 रुपये का कैशबैक मिलेगा। हालांकि यह कैशबैक ऑफर 30 नवबंर तक ही मिलेगा। कैशबैक यूजर्स को वाउचर के तौर पर मिलेग, जिसमें 50 रुपये के 44 वाउचर मिलेंगे। इसका इस्तेमाल 198/299 रुपये के रिचार्ज के दौरान कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए माई जियो ऐप से रिचार्ज कराना होगा। ध्यान दें कि एक रिचार्ज में एक ही कूपन का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस दौरान 10GB अतरिक्त डेटा का लाभ भई मिलेगा। बता दें कि इन वाउचर की वैधता 31 मार्च 2023 तक है।

Hindi News / Gadgets / Mobile / 10 दिसंबर को Honor 8C की पहली सेल, 31 मार्च 2023 तक फ्री में कराएं JIO रिचार्ज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.