नई दिल्ली। सरकारी एजेंसियां नागरिकों को कई टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर मुहैया कराती है जिनका लोग जरूरत पडऩे पर तुरंत हेल्प के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। ये टोल फ्री नंबर या तो टेलीफोन बेस्ड होते या ऊिर एसएमएस बेस्ट जो 24 घंटे उपलब्ध रहते हैं। यहां हम आपको बता रहे हैं 14 ऐसे टोल फ्री इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबरों के बारे में जिनका इस्तेमाल आप जरूरत पडऩे पर कर सकते हैं। 100 नंबर (पुलिस) भारत में आप कहीं भी आपराधिक मामले, लूट-पाट या विवाद के समय इस नंबर पर कॉल करके पुलिस सहायता मांग सकते हैं। 101 (फायर बिग्रेड) भारत में कहीं भी आग लगने की दुर्घटना होने पर इस नंबर पर कॉल करके तुरंत फायर बिग्रेड बुलाई जा सकती है। 102 (एंबुलेंस) इस नंबर पर कॉल करके भारत में कहीं भी मरीज की सहायता के लिए एंबुलेंस बुला सकते हें। 104 (मेडिकल हेल्पलाइन) इस नंबर पर कॉल करके भारत के किसी भी राज्य में मेडिकल या हेल्थ से संबंधित मामलों में सहायता ले सकते हैं। 1071 (एयर एक्सीडेंट) हवाई हजाज दुर्घटनाग्रस्त होने पर इस नंबर पर कॉल करके सहायता ले सकते हैं। 1073 (रोड़ एक्सीडेंट) भारत में कहीं भी सड़क हादसा होने पर सहायता के लिए इस नंबर कॉल करें। 1096 (प्राकृतिक आपदा) भारत में कहीं भी प्राकृतिक आपदा होने पर इस नंबर पर कॉल करके सहायता प्राप्त की जा सकती है। 139 (रेलवे इन्क्वायरी) भारतीय रेलवे से संबंधित रिजर्वेशन डिटेल्स, ट्रेन पीएनआर या ट्रेन का स्टेटस जानने के लिए पैसेंजर्स इस नंबर पर कॉल करके सूचना प्राप्त कर सकते हैं। 181 (महिला हेल्पलाइन) भारत में महिलाएं छेडख़ानी अथवा खतरा महसूस होने पर इस नंबर कॉल करके सहायता प्राप्त कर सकती है। 155333 (बिजली से संबंधित शिकायत) बिजली से जुड़ी किसी भी तरह की समस्या या सूचना जानने के लिए इस नंबर पर कॉल करें। 1717 (मौसम की इन्क्वायरी) भारत में मौसम से संबंधित जानकारी लेने के लिए इस नंबर पर कॉल करें 95401, 61344 (एयर एम्बुलेंस) क्वालिफाइड डॉक्टर्स और पैरामेडिक्स की निगरानी में मरीज को कॉमर्शियल एयरलाइन, चार्टेड प्लेन या हेलीकॉप्टर से ले जाने के लिए इस नंबर पर कॉल करें। 1800-111-139 (IRCTC) इस नंबर पर पैसेंजर्स रेल कैटरिंग अथवा पैंट्री सर्विस से संबंधित शिकायत कर सकते हैं।