मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी अपनी इस नई सर्विस को सबसे पहले 1100 शहरों में शुरू करेगी। इसके लिए तैयारी तेज कर दी गयी है। इसके साथ ही खबर यह भी है कि सर्विस को कब शुरू किया जाएगा इसकी भी जानकारी दिवाली तक दे दी जाएगी। माना जा रहा है कि कंपनी जियो सिम की तरह इस सर्विस के भी शुरुआत में अपने यूजर्स को 3 महीने के लिए फ्री डाटा सेवा देगी। यानी कंपनी ब्रॉडबैंड सर्विस में भी यह ऑफर देकर अपने ग्राहकों को लुभाने की तैयारी में है। साथ ही कहा जा रहा है कि अगर यूजर्स की संख्या बढ़ती है तो यह ऑफर तीन महीने के लिए और बढ़ा दिया जाएगा।
जानिए प्रीव्यू ऑफर में क्या है? कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक यूजर्स को इसमें 100 Mbps की इंटरनेट स्पीड और हर दिन 100 जीबी डेटा दिया जाएगा। अगर 100 जीबी डाटा खत्म हो जाता है तो यूजर्स को फ्री में एडिशनल डाटा भी लाभ मिलेगा। इसे डाटा टॉप-अप के जरिए यूजर्स के अकाउंट में 40 जीबी डाटा जोड़ा जाएगा। लेकिन इसके बाद भी अगर यूजर्स को अतिरिक्त डाटा चाहिए तो टॉप-अप के जरिए एक महीने में 25 बार डाटा जोड़ सकते हैं। कुल मिलाकर 1.1 टीबी डाटा फ्री में मिलेगा। हालांकि इस ऑफर को लेकर कंपनी की तरफ से कुछ साफ नहीं कहा गया है।
यह भी पढ़ें