मोबाइल

Samsung Galaxy S9+ के नए अवतार पर मिल रहा है 9000 रुपये का डिस्काउंट, ऐसे करें खरीदारी

इस नए एडिशन वाले स्मार्टफोन को ग्राहक 20 जून से चुनिंदा रिटेल आउटलेट्स से खरीद सकते हैं। वहीं फोन की प्री-बुकिंग ऑनलाइन प्लैटफॉर्म सैमसंग शॉप और फ्लिपकार्ट पर शुरू कर दी गई है।

Jun 16, 2018 / 03:34 pm

Vineeta Vashisth

Samsung Galaxy S9+ के नए अवतार पर मिल रहा है 9000 रुपये का डिस्काउंट, ऐसे करें खरीदारी

नई दिल्ली: मोबाइल मार्केट में Samsung Galaxy S9+ के धाक जमाने के बाद इसका नया कलर वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। इस हैंडसेट को सनराइज़ गोल्ड एडिशन में पेश किया गया है। साथ ही कंपनी फोन खरीदने पर एक स्पेशल वन-टाइम स्क्रीन रीप्लेसमेंट ऑफर दे रही है। इस नए एडिशन वाले स्मार्टफोन को ग्राहक 20 जून से चुनिंदा रिटेल आउटलेट्स से खरीद सकते हैं। वहीं फोन की प्री-बुकिंग ऑनलाइन प्लैटफॉर्म सैमसंग शॉप और फ्लिपकार्ट पर शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़े: Father’s Day के खास मौके पर यह ऑनलाइन साइट्स दे रही हैं जबरदस्त ऑफर

Samsung Galaxy S9+ कीमत और ऑफर्स

नए Galaxy S9+ सनराइज़ गोल्ड एडिशन की कीमत 68,900 रुपये है। इस डिवाइस की खरीदारी पेटीएम मॉल और आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड से करने पर ग्राहकों को 9,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा कंपनी की तरफ से फोन की खरीदारी पर वन-टाइम स्क्रीन रीप्लेसमेंट ऑफर दिया जा रहा है।
सैटिन ग्लॉस फिनिश के साथ आने वाला यह कंपनी का पहला स्मार्टफोन है। Galaxy S9+ सिर्फ 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध होगा।

Samsung Galaxy S9+ स्पेसिफिकेशन

नए Galaxy S9+ में बाकी सारे स्पेसिफिकेशंस पहले वाले मॉडल की तरह ही हैं। इस स्मार्टफोन में 6.2 इंच का क्वार्डएचडी + सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। फोन में 10 एनएम 64 बिट ऑक्टा-कोर चिपसेट दिया गया है। फोन में एंड्रॉयड 8 ओरियो पर रन करता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में गीगाबिट एलटीई, डुअल-बैंड वाई-फाई 802.11एसी, यूएसबी-टाइप सी, ब्लूटूथ 5.0 और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं।
यह भी पढ़े: कम कीमत में Micromax लाया canvas 2 Plus, ऐसे जबरदस्त फीचर्स की महंगे Phone भी हो जाएंगे फेल

Samsung Galaxy S9+ कैमरा

फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक पर 12 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया गया है और एफ/1.7 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। पावर के लिए फोन में 3500 एमएएच की बैटरी दी गई है जिसकी मोटाई 8.5 मिलीमीटर है और वज़न 189 ग्राम।

Hindi News / Gadgets / Mobile / Samsung Galaxy S9+ के नए अवतार पर मिल रहा है 9000 रुपये का डिस्काउंट, ऐसे करें खरीदारी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.