मोबाइल

Samsung के मल्टी कैमरा स्मार्टफोन्स पर मिल रही है 8,000 रुपये तक की छूट, सीमित समय के लिए है मौका

काफी सस्ते में मिल रहे हैं Galaxy A9 और Galaxy A7
दोनों ही स्मार्टफोन में है बड़ी बैटरी और जबरदस्त कैमरे
ग्राहक 30 मई तक उठा सकते हैं इस ऑफर का फायदा

 

May 22, 2019 / 03:31 pm

Vishal Upadhayay

Samsung के मल्टी कैमरा स्मार्टफोन्स पर मिल रही है 8,000 रुपये तक की छूट, सीमित समय के लिए है मौका

नई दिल्ली: Samsung ने अपने A सीरीज में आने वाले दो स्मार्टफोन Galaxy A9 और Galaxy A7 को पिछले साल भारत में लॉन्च किया था। अब इन दोनों ही स्मार्टफोन की कीमत में लिमिटेड पीरियड के लिए कटौती की गई है। इससे पहले भी इन दोनों स्मार्टफोन की कीमत में कटौती की गई है। इस बार कंपनी इन स्मार्टफोन्स पर 8,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। इस ऑफर का फायदा 30 मई उठाया जा सकता है।

Samsung Galaxy A9 और Galaxy A7 घटी हुई कीमत

इनमें Galaxy A9 के 6 रैम व128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 28,990 रुपये की जगह 22,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं इसके 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत को 31,990 रुपये से घटा कर 25,990 रुपये कर दिया गया है। इसी तरह घटी हुई कीमत के साथ Galaxy A7 के 4 जीबी रैम वेरिएंट को 14,990 रुपये और 6 जीबी रैम वेरिएंट को 19,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। Galaxy A7 के दोनों ही वेरिएंट पर 3,000 रुपये की छूट दी जा रही है।

Samsung Galaxy A9 ( 2018 ) स्पेसिफिकेशंस

इसमें 6.3 इंच की फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। फोन में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। यह एंड्रॉयड ओरियो 8.1 पर चलता है। इसके इंटरनल स्टोरेज को जरूरत पड़ने पर एसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ा भी जा सकता है। कैमरा की बात करें तो Samsung Galaxy A9 (2018) के रियर में चार कैमरे दिए गए हैं। इसका पहला कैमरा 24 मेगापिक्सल है जिसका अपर्चर f/1.7 है। वहीं दूसरा 10 मेगापिक्सल व तीसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा है और चौथा 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। ये चारों कैमरे एक ही लाइन में ऊपर नीचे दिए गए हैं। हालांकि फ्रंट में एक कैमरा दिया गया है जो 24 मेगापिक्सल का है। स्मार्टफोन में 3800 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Samsung Galaxy A7 ( 2018 ) स्पेसिफिकेशंस

हैंडसेट में 6 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। इसमें ऑक्टा-कोर चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है जिसकी क्लॉक स्पीड 2.2 गीगाहर्ट्ज़ है। यह एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर काम करता है। इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसमें पहला कैमरा अपर्चर एफ/1.7 के साथ 24 मेगापिक्सल, दूसरा एफ/2.4 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल और तीसरा एफ/2.2 अपर्चर के साथ 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फ्रंट में सेल्फी और वीडियो के लिए एफ/2.0 अपर्चर के साथ 24 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन में पावर के लिए 3300 एमएएच की बैटरी दी गयी है।

Hindi News / Gadgets / Mobile / Samsung के मल्टी कैमरा स्मार्टफोन्स पर मिल रही है 8,000 रुपये तक की छूट, सीमित समय के लिए है मौका

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.