मोबाइल

महज 5,979 रुपये में आपका हो जाएगा 124,900 रुपये वाला iPhone XS Max, ऐसे उठाएं फायदा

iPhone Xs और XS max को सस्ती कीमत में ऐसे बनाएं अपना
EMI ऑप्शन के जरिए सस्ते में खरीदें ये iPhone
यहां से उठाएं EMI ऑप्शन का फायदा

 

May 09, 2019 / 03:43 pm

Vishal Upadhayay

महज 5,979 रुपये में आपका हो जाएगा 124,900 रुपये वाला iPhone XS Max, ऐसे उठाएं फायदा

नई दिल्ली: हममें से अधिकतर लोगों का सपना होता होता है कि उसके पास एप्पल ( Apple ) का iphone हो। वहीं, अगर बात iphone xs और XS max की हो तो इस डिवाइस को हर कोई खरीदना चाहता है। लेकिन, इसकी कीमत ज्यादा होने के कारण लोग इसे खरीद नहीं पाते हैं। ऐसे में हम आपको एक ऐसे तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके जरिए आप iPhone Xs को सिर्फ 4,743 रुपये और XS Max को 5,979 रुपये में पा सकते हैं।

इस कीमत में ऐसा पाएं ये iPhone

इनमें iPhone Xs की कीमत 90,999 रुपये और iPhone Xs Max की कीमत 124,900 रुपये है। लेकिन अगर आप इन आईफोन को ई-कॉमर्स साइट अमेज़न इंडिया ( Amazon ) से खरीदते हैं तो आपको नो-कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन का फायदा मिलेगा। EMI ऑप्शन के तहत आप iPhone Xs और iPhone XS max को क्रमश: 4,743 और 5,979 रुपये में अपना बना सकते हैं। इसके लिए आपको 36 महीने वाला EMI ऑप्शन का चुनाव करना होगा, जिसमें आप पहली किस्त दे कर इसे अपने घर ला सकते हैं। हालांकि, बाकी की रकम आपको अगले 36 महीने तक चुकानी होगी।

iPhone XS स्पेसिफिकेशंस और कैमरा

इस आईफोन में 5.8 इंच का सुपर रेटिना ओलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन (2436×1125 पिक्सल) है। इसमें ऐप्पल का लेटेस्ट ए12 बायोनिक प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 7 नैनोमीटर चिप का इस्तेमाल हुआ है। प्रोसेसर में 6 कोर सीपीयू है। 4 कोर वाला जीपीयू है। फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल रियर कैमरा दिया गया है। रियर पर 12 मेगापिक्सल के दो कैमरे हैै। सेल्फी के लिए 7 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है।

iPhone XS Max स्पेसिफिकेशंस और कैमरा

बड़े स्क्रीन वाले इस आईफोन में 6.5 इंच का सुपर रेटिना ओलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसमें भी ऐप्पल का लेटेस्ट ए12 बायोनिक प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 7 नैनोमीटर चिप का इस्तेमाल हुआ है। प्रोसेसर में 6 कोर सीपीयू है। 4 कोर वाला जीपीयू है। फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल रियर कैमरा दिया गया है। रियर पर 12 मेगापिक्सल के दो कैमरे हैै। सेल्फी के लिए 7 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है।

Hindi News / Gadgets / Mobile / महज 5,979 रुपये में आपका हो जाएगा 124,900 रुपये वाला iPhone XS Max, ऐसे उठाएं फायदा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.