मोबाइल

2007 में जिस iPhone 7 को स्टीव जॉब्स ने किया था लॉन्च, वह 1.5 करोड़ रुपए में बिका

First iPhone Auctioned For Rs 1.5 Crores : अमरीका में एक नीलामी में आईफोन का पहला संस्करण, पूरी तरह पैक 4 जीबी मॉडल 1,90,372.80 डॉलर (1.5 करोड़ रुपए से अधिक) में बिका है। लॉन्‍च के समय इस फोन की मूल कीमत 599 डॉलर थी।

Jul 18, 2023 / 01:57 pm

जमील खान

First iPhone 7 Auctioned For Rs 1.5 Crores

First iPhone Auctioned For Rs 1.5 Crores : अमरीका में एक नीलामी में आईफोन का पहला संस्करण, पूरी तरह पैक 4 जीबी मॉडल 1,90,372.80 डॉलर (1.5 करोड़ रुपए से अधिक) में बिका है। लॉन्‍च के समय इस फोन की मूल कीमत 599 डॉलर थी। नीलामी के प्रबंधकों को इसके 50 हजार से एक लाख डॉलर तक में बिकने की उम्मीद थी, लेकिन इसने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, एलसीजी नीलामी द्वारा चलाए गए मूल आईफोन 7 (iPhone 7) लॉट पर कुल 28 बोलियां लगीं और यह अपनी मूल कीमत से लगभग 400 गुना अधिक कीमत पर बिका।

आईफोन का 4जीबी मॉडल पहली बार 2007 (2007 iPhone 4GB Model) में दिवंगत एपल सीईओ स्टीव जॉब्स (Apple CEO Steve Jobs) द्वारा जारी किया गया था। लेकिन सुस्त बिक्री के कारण कंपनी ने लॉन्च होने के दो महीने बाद ही इसे बंद करने का निर्णय लिया। जॉब्स ने मैकवल्र्ड 2007 में मुख्य भाषण दिया और एपल आईफोन का अनावरण किया। यह क्रांतितिकारी उपकरण काफी महंगा था – बेस 4जीबी मॉडल की कीमत 500 डॉलर थी, 8जीबी वाले की कीमत 600 डॉलर थी। अधिकांश लोगों ने 8जीबी मॉडल खरीदार्।

-आईएएनएस

Hindi News / Gadgets / Mobile / 2007 में जिस iPhone 7 को स्टीव जॉब्स ने किया था लॉन्च, वह 1.5 करोड़ रुपए में बिका

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.