Vodafone द्वारा नाम बदले जाने पर कई यूजर्स ने इसकी तारीफ की है तो वहीं कुछ लोगों को ये पसंद नहीं आ रहा है। गौरतलब है कि टेलीकॉम कंपनियों देश में हुए लॉकडाउन को देखते हुए अपने यूजर को लंबी वैधता के साथ फ्री टॉकटाइम दे रही हैं, जिससे की यूजर्स को रीचार्ज के लिए परेशान न होना पड़े।
3 अप्रैल को Disney+ Hotstar भारत में होगा लॉन्च, देख सकेंगे 250 से ज्यादा सुपरहीरो फिल्में
इससे पहले वोडाफोन ने 95 रुपये वाले प्लान में बदलाव करते हुए वैधता बढ़ा दी है। इस पैक में अब यूजर्स को 56 दिन की वैलिडिटी के साथ 200MB डेटा और 74 रुपये का टॉकटाइम दिया जा रहा है। बता दें कि ये ऑफर देश के कुछ सर्कल्स में दिया जा रहा है। वहीं वोडाफोन की ओर से अभी तक किसी तरह की वैधता व टॉकटाइम को लेकर कोई ऐलान नहीं किया गया है।