शाओमी इंडिया के एमडी मनु कुमार जैन ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी साझा की है। ट्वीट में उन्होंने कहा है कि भारत में कोरोनो वायरस मामले सामने आए हैं, जिसके चलते 12 मार्च को होने वाले ग्राउंड इवेंट को रद्द किया जा रहा है। बता दें कि 12 मार्च को कंपनी रेडमी नोट 9 और रेडमी नोट 9 प्रो लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने ये फैसला कोरोना वायरस के संक्रमण से कंपनी के कर्मचारियों, भागीदारों और प्रशंसकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लिया गया है।
इसके बाद रियलमी इंडिया के के सीईओ माधव सेठ ने भी ट्वीटच करके कहा कि 5 मार्च को होने वाल? Realme me 6 और Realme 6 Pro के लॉन्चिंग इवेंट को रद्द कर दिया गया है। अब कंपनी अपने इन दोनों फोन को ऑनलाइन लॉन्च करेगी। ग्राहक इसके लॉन्चिंग इवेंट को रियलमी इंडिया के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर लाइव देख सकते हैं। फोन की लॉन्चिंग भारत में 5 मार्च को दोपहर 12:30 बजे से शुरू होगी। इस स्मार्टफोन सीरीज को 90Hz रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले के साथ उतारा जाएगा। Realme 6 की शुरुआती कीमत Rs 9,999 और Realme 6 Pro की शुरुआती कीमत Rs 13,999 रखी जाएगी। कंपनी इन स्मार्टफोन्स को ऑनलाइन के अलावा ऑफलाइन स्टोर्स में भी उतारेगी।