दरअसल एप्पल ने अपनी नई सीरिज आईफोन 12 को लॉन्च किया है जिसका बॉक्स खुलते ही यह चर्चे में आ गया है क्योकि बॉक्स के अंदर स्मार्ट फोन तो दिया गया है लेकिन इस बार कंपनी ने आईफोन 12 के एडॉप्टर या ईयरपॉड्स को ना देने का फैसला लिया है। जिसके चलते कंपनी को सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी ट्रोल (Troll) किया जा रहा है।
Apple ने आईफोन 12 सीरीज के बॉक्स से ऐपल चार्जर और इयरपोड्स को हटा दिया है. जिसके बाद अब कंपनी को सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी ट्रोल (Troll) किया जा रहा है।
सोशल मीडिया पर चार्जर के ना होने से कंपनी का काफी मजाक बनाया जा रहा था जिसके बाद से अब सैमसंग (Samsung) भी आईफोन (Iphone) के साथ चार्जर शामिल नहीं करने को लेकर कंपनी का मजाक उड़ाने में सामने आ रही हैं। अब, Xiaomi ने भी आईफोन का मजाक उड़ाते हुए ट्विटर पर एक वीडियों शेयर किया है जो काफी वायरल (Viral Video) हो रहा है।
Xiaomi के द्वारा सेय़र किए गए वीडियो में आप देख सकते है कि एक व्यक्ति अपने Mi 10T प्रो स्मार्टफोन के बॉक्स को खोल रहा है जैसे ही वो डिब्बे को खोलता है तो अंदर से सिर्फ चार्जर निकलता है। कंपनी ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘चिंता न करें, हमने #Mi10TPro के साथ बॉक्स से बाहर कुछ भी नहीं छोड़ा।’