मोबाइल

भारत के सबसे सस्ते 5G स्मार्टफोन्स, फीचर्स के मामले में नहीं हैं किसी से कम, यहां देखें पूरी लिस्ट

Cheapest 5G Smartphones: इस समय 5G स्मार्टफोन लेना समझदारी है। क्योंकि इस सेल के अंत तक 5जी नेटवर्क को लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। ऐसे में हम आपके लिए सस्ते 5जी स्मार्टफोन लेकर आए हैं, जिनकी कीमत 18000 रुपये से कम है।

Jan 25, 2022 / 12:59 pm

Ajay Verma

5G Smartphones

भारत में 5G नेटवर्क को शुरू करने की तैयारी चल रही है। इस ही दौरान पोको (POCO), रियलमी (Realme) और मोटोरोला (Motorola) जैसी स्मार्टफोन कंपनियों ने 5जी नेटवर्क सपोर्ट करने वाले डिवाइसेज उतारे हैं। ये सभी 5जी स्मार्टफोन्स एचडी स्क्रीन से लेकर पावरफुल बैटरी और प्रोसेसर तक से लैस हैं। अगर आप अपने लिए नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं और आपका बजट कम है तो हम आपको यहां कुछ चुनिंदा सस्ते 5जी फोन (Cheapest 5G Smartphones) के बारे में बताएंगे, जिन्हें आप 18,000 रुपये से कम कीमत पर खरीद सकते हैं।


POCO M3 Pro 5G

कीमत :- 14,499 रुपये

POCO M3 Pro स्मार्टफोन में 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस स्क्रीन दी गई है। इसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 700 5G प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा यूजर्स को स्मार्टफोन में एंड्राइड 11 बेस्ड MIUI 12 ऑपरेटिंग सिस्टम का सपोर्ट मिलेगा। कैमरे की बात करें तो पोको एम 3 प्रो में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें पहला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, दूसरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और तीसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है। जबकि सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा मिलेगा। इसके अलावा स्मार्टफोन में फास्ट चार्जिंग वाली 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

ये भी पढ़ें: Netflix पर देखते हैं मूवी या वेब सीरीज, इन टिप्स से बेहतर होगा व्यूइंग एक्सपीरियंस

Moto G51 5G

कीमत :- 14,999 रुपये

मोटो जी 51 शानदार 5जी स्मार्टफोन है। इसमें 6.8 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है। इसका रिजॉल्यूशन 1,080×2,400 पिक्सल है। इस स्मार्टफोन में Snapdragon 480+ चिपसेट दी गई है। साथ ही इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसका मेन लेंस 50MP का है। इसके अलावा 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। बैटरी की बात करें तो मोटो जी 51 5जी स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 20 वॉट रैपिड चार्ज सपोर्ट करती है।

Realme 8 5G

कीमत :- 16,499 रुपये

Realme 8 5G स्मार्टफोन में 48MP का क्वाड रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। इसमें 16MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा। इतना ही नहीं स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर और 5000mAh की बैटरी मिलेगी। अन्य फीचर्स की बात करें तो रियलमी 8 5जी स्मार्टफोन में 6.5 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 2400/1080 पिक्सल है।

ये भी पढ़ें: बेहद कम खर्च में घर लाएं ये शानदार स्मार्ट TV, हर महीने देनी होगी महज 588 रुपये EMI

OPPO A53s 5G

कीमत :- 17,990 रुपये

OPPO A53s 5G स्मार्टफोन 6.52 इंच के एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ आता है। इसकी स्क्रीन अल्ट्रा आई केयर तकनीक से लैस है। इसमें MediaTek Dimensity 700 चिपसेट और 5000mAh की बैटरी दी गई है। इसके अलावा फोन में 13MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।

नोट : किफायती 5जी स्मार्टफोन की लिस्ट ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार बनाई गई है।

Hindi News / Gadgets / Mobile / भारत के सबसे सस्ते 5G स्मार्टफोन्स, फीचर्स के मामले में नहीं हैं किसी से कम, यहां देखें पूरी लिस्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.