www.cashify.in काफी पॉपुलर साइट है और इसने कई बड़ी मोबाइल कंपनियों के साथ साझेदारी भी की है। इस साइट पर आप अपना पुराना फोन बेच भी सकते हैं और सेकेंड हैंड मोबाइल खरीद भी सकते हैं। इतना ही नहीं, फोन बेचने के लिए कही जाने की जरूरत नहीं क्योंकि कंपनी आपके घर आकर पैसे देकर जाएगी और आपका फोन ले जाएगी। साथ ही इस ऐप के जरिए ये भी पता लगा सकते हैं कि जो फोन आप बेच रहे हैं उसकी कंडिशन क्या है और वो कितने में बिकेगा।
TV, कॉलिंग और 1gbps स्पीड समेत सबकुछ मिलेगा Free, 10 प्वाइंट में जानिए कैसे आपकी जिंदगी बदलेंगे मुकेश अंबानी
बाजार में Cashify app के अलावा www. togofogo .com साइट भी सेकेंड हैंड फोन खरीदने के लिए अच्छा ऑप्शन आप के लिए हो सकता है। Togofogo से आप शाओमी, सैमसंग, एप्पल, वीवो और ओप्पो के स्मार्टफोन आसानी से खरीद सकते हैं वो भी कम कीमत के साथ। साथ ही अगर लैपटॉप व टैबलेट लेना चाहते हैं तो वो भी यहां खरीद सकते हैं। ये साइट पर भी आपको डिवाइस के साथ वारंटी मिलेगा।
फ्लिपकार्ट की स्वामित्व वाली साइट www. 2gud .com वैसे तो अक्सर ही नए-नए ऑफर पेश करती रही है। 2gud साइट पर वारंटी के साथ हेडफोन, स्पीकर्स, घड़ी और फोन खरीद सकते हैं।
Jio GigaFiber भारत में लॉन्च, मूवी रिलीज होते ही अपने TV पर देख सकेंगे First day First show
www.yaantra.com से भी आप सेकेंड हैंड स्मार्टफोन खरीद सकते हैं। ये साइट भी अन्य कंपनियों की तरह पुराने फोन पर वारंटी दे रही है। इस साइट पर मोबाइल को तीन कैटेगरी Flawless, Good और Fair में बेचा जाता है। अगर आप Flawless से फोन खरीदते हैं तो यहां अच्छे फोन बेचे जाते हैं।