मोबाइल

8,999 रुपये में बेचा जा रहा है Nokia 6.1 Plus, ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर का इस्तेमाल

Nokia 6.1 Plus की कीमत हुई कम
8,999 रुपये में बेचा जा रहा है 4GB रैम वेरिएंट

Oct 31, 2019 / 02:51 pm

Pratima Tripathi

नई दिल्ली: Nokia 6.1 Plus खरीदने का शानदार मौका दिया जा रहा है। फोन के 4GB रैम व 64GB स्टोरेज वेरिएंट को 8,999 रुपये में बेचा जा रहा है, जबकि इसकी असल कीमत 15,499 रुपये रखी गयी थी। वहीं 6GB रैम वेरिएंट को 12,290 रुपये में बेचा जा रहा है। इसकी लॉन्चिंग कीमत 18,499 रुपये रखी गयी थी। अगर ग्राहक HDFC बैंक के क्रेडिट व डेबिट कार्ड से भुगतान करते हैं तो 10 फीसदी का अतिरिक्त डिस्काउंट ऑफर मिलेगा।

Nokia 6.1 Plus स्पेसिफिकेशंस

इस स्मार्टफोन में 5.8 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2280 पिक्सल है और फोन एंड्रॉयड ओरियो 8.1 पर काम करता है। फोन की सुरक्षा के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन दिया गया है। फोन में क्वॉलकॉम का ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर है। फोन डुअल सिम को सपोर्ट करता है। अब इस फोन को 4 जीबी और 6 जीबी रैम वेरिएंट में भी खरीदा जा सकता है। इसमें 64 जीबी की स्टोरेज दी गयी है, जिसे जरूरत पड़ने पर 400 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें

Poco F1 की कीमत हुई कम, 14,500 रुपये में बेचा जा रहा है 6GB रैम व 128GB स्टोरेज

Nokia 6.1 Plus कैमरा

फोटोग्राफी के लिए रियर में दो कैमरे दिए गए हैं, जिसमें पहला कैमरा अपर्चर f/2.0 के साथ 16 मेगापिक्सल का है और अपर्चर f/2.4 के साथ 5 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में पावर के लिए 3060 एमएमएच की बैटरी है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G VoLTE, ब्लूटूथ v5.0, वाई-फाई, यूएसबी टाइप सी, जीपीएस और 3.5 एमएम का हेडफोन जैक मिलेगा।

Hindi News / Gadgets / Mobile / 8,999 रुपये में बेचा जा रहा है Nokia 6.1 Plus, ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर का इस्तेमाल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.