मोबाइल

4,499 रुपये मिल रहा iPhone XS, 28 सितंबर को पहली सेल

iPhone XS की प्रीबुकिंग जारी है। इसे ग्राहक Airtel और Jio के ऑनलाइन स्टोर से बुक कर सकते हैं।इस फोन को 4,499 रुपये में खरीदने का मौका भी मिल रहा है।

Sep 26, 2018 / 01:58 pm

Pratima Tripathi

4,499 रुपये मिल रहा iPhone XS, 28 सितंबर की पहली सेल

नई दिल्ली: iPhone XS की प्रीबुकिंग जारी है। इसे ग्राहक Airtel और Jio के ऑनलाइन स्टोर से बुक कर सकते हैं। कई लोग ऐसे भी हैं, जिन्हे इसे खरीदने की इच्छा तो है, लेकिन बजट न होने की वजह से वो फोन को बुक नहीं कर पा रहे हैं। तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि इस फोन को आप सिर्फ 4,499 रुपये में अपना बना सकते हैं। इसके लिए आपको IndiaiStore.com पर जाना होगा, जहां इस फोन को कम कीमत में खरीदने का मौका मिल रहा है।
iPhone XS को खरीदने के लिए सबसे पहले IndiaiStore.com पर फोन की प्रीबुकिंग करानी होगी। इस साइट पर iPhone XS के 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 4,499 रुपये की EMI पर खरीद सकते हैं। इस EMI की समय सीमा 24 महीने की है। हालांकि इसके लिए आपको व्याज भी देना होगा, जिसकी बाद यह फोन आपको 1,07,976 की कीमत में मिलेगा, जबकि फोन की लॉन्चिंग कीमत 99,900 रुपये हैं।
यह भी पढ़ें

8GB रैम के साथ 27 सितंबर को Realme 2 Pro भारत में होगा लॉन्च, जानिए कीमत

वहीं 256GB स्टोरेज वेरिएंट को 5,175 रुपये और 512GB स्टोरेज वेरिएंट को 6,076 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। इन दोनों की EMI भी आपको 24 महीने में भरनी होगी। इन दोनों वेरिएंट की असल कीमत 1,24,200 और 1,34,900 रुपये है। बता दें कि iPhone XS और iPhone XS Max की सेल 28 सितंबर से शुरू हो रही है। फिलहाल ये दोनों फोन प्रिबुकिंग के लिए उपलब्ध हैं।
iPhone XS को 5.8 इंच की OLED सुपर रेटिना डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 1125×2234 पिक्सल है। फोन में 18 वॉट का चार्ज दिया गया है। एप्पल ने पहली बार डुअल कैमरे के साथ iPhone XS को पेश किया है। रियर में एलईडी फ्लैश लाइट के साथ 12+12 मेगापिक्सल के साथ दो कैमरे दिए गए हैं। वही फ्रंट में 7 मेगापिक्सल का एक कैमरा दिया गया है।

Hindi News / Gadgets / Mobile / 4,499 रुपये मिल रहा iPhone XS, 28 सितंबर को पहली सेल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.