मोबाइल

BSNL ने नया प्लान किया पेश, यूजर्स उठा सकेंगे 31GB डाटा का लाभ

Reliance Jio, Airtel, Vodafone को टक्कर देने के लिए BSNL ने नया पोस्टपेड प्लान पेश किया है, जिसमें 31 जीबी डाटा का लाभ मिलेगा।

Sep 27, 2018 / 11:45 am

Pratima Tripathi

BSNL ने नया प्लान किया पेश, यूजर्स उठा सकेंगे 31GB डाटा का लाभ

नई दिल्ली: Reliance Jio, Airtel, Vodafone को टक्कर देने के लिए bsnl ने नया पोस्टपेड प्लान पेश किया है, जिसमें 31 जीबी डाटा का लाभ मिलेगा। इस प्लान की कीमत 299 रुपये है। इसमें 31 जीबी डाटा के अलावा यूजर्स को 100 SMS और अनलिमिटेड वॉयस कॉल की भी सुविधा मिलेगी।
यह भी पढ़ें

चंद मिनटों में अब मिल जाएगा लाखों का लोन, केंद्र सरकार ने लॉन्च किये जनधन दर्शक ऐप

BSNL का नया प्लान हालांकि दिल्ली और मुंबई यूजर्स के लिए नहीं पेश किया गया है। बता दें कि डाटा खत्म हो जाने के बाद इंटरनेट की स्पीड 80Kbps हो जाएगी। वहीं इस प्लान को लेने के लिए यूजर्स को अलग से जीएसटी चार्ज भी देना होगा। इसके अलावा इस प्लान में बचे डेटा को अगले महीने नहीं जोड़ा जाएगा।
यह भी पढ़ें- घर बैठे पैन को आधार नंबर से करें लिंक, जानिए पूरा प्रोसेस

BSNL का यह प्लान Reliance Jio के 199 रुपये, Airtel के 399 रुपये और Vodafone के 299 रुपये के प्लान को मात देने वाला है। अगर जियो के प्लान की बात करें तो 199 रुपये वाले प्लान में पोस्टपेड यूजर्स को 25 जीबी डाटा, अनलिमिटेड कॉल, 100 SMS और Jio ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है। वहीं 25 जीबी डाटा खत्म होने के बाद यूजर्स को हर एक जीबी के लिए 20 रुपये का भुगतान करना पड़ता है।
यह भी पढ़ें- मात्र 20 रुपये में मिलेगा 5G Jio सिम, इतने महीनों के लिए मिलेगा सब कुछ फ्री, इस दिन हो रहा लॉन्च

बता दें कि Vodafone के 299 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान में यूजर्स को 20 जीबी डाटा, अनलिमिटेड कॉल और 12 महीने के लिए वोडाफोन प्ले का फ्री सब्सक्रिप्शन व 100 एसएमएस मिलते हैं। वहीं Airtel के 399 रुपये वाले प्लान में 20 जीबी 4जी डाटा मिलता है और अनलिमिटेड लोकल,100 एसएमएस का भी लाभ मिलता है।
यह भी पढ़ें

मोबाइल पर गेम खेलना है पसंद तो PUBG खेलकर जीत सकते हैं 50 लाख रुपये

Hindi News / Gadgets / Mobile / BSNL ने नया प्लान किया पेश, यूजर्स उठा सकेंगे 31GB डाटा का लाभ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.