यह भी पढ़ें
डुअल रियर कैमरे के साथ 4 अक्टूबर को Nokia 7.1 और 7.1 Plus होगा लॉन्च, जानिए कीमत
अगर बात करें STV 18 की तो इसकी वैधता 2 दिनों की है, जिसमें यूजर्स को अनलिमिट कॉलिंग और बिना किसी FUP लिमिट के डाटा दिया जा रहा है। वहीं हाई एंड STV में आपको 18% अधिक टॉक टाइम के साथ डाटा बेनिफिट मिल रहा है। STV 1801 में यूजर्स को 2,2125 रुपये का टॉक वैल्यू और 15जीबी डाटा मिलेगा। यह भी पढ़ें
3 अक्टूबर को 8GB रैम और 5 कैमरे के साथ LG V40 ThinQ होने जा रहा लॉन्च, जानिए कीमत
STV 1201 प्लान में 1417 रुपये का कुल टॉकटाइम और 10जीबी डाटा दिया जा रहा। वहीं STV 601 में 709 रुपये का टॉकटॉइम और 5 जीबी डाटा मिल रहा है। ये डाटा बेनिफिट 90 दिनों तक उठा सकते हैं। खास बात यह है कि कंपनी ने इन प्लान्स को सभी सर्किलों के लिए पेश किया है। हालांकि यह ऑफर 1 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक के लिए ही कंपनी ने पेश किया है। इससे पहले BSNL ने 299 रुपये का नया प्लान पेश किया है, जिसमें यूजर्स को 31 जीबी डाटा के अलावा 100 SMS और अनलिमिटेड वॉयस कॉल की भी सुविधा दी जा रही है। BSNL का ये प्लान हालांकि दिल्ली और मुंबई यूजर्स के लिए नहीं पेश किया गया है। बता दें कि डाटा खत्म हो जाने के बाद इंटरनेट की स्पीड 80Kbps हो जाएगी। वहीं इस प्लान को लेने के लिए यूजर्स को अलग से जीएसटी चार्ज भी देना होगा। इसके अलावा इस प्लान में बचे डेटा को अगले महीने नहीं जोड़ा जाएगा।