मोबाइल

BSNL के इस प्लान में मिलेगी 2 महीने की एक्स्ट्रा वैलिडिटी, जानें बेनिफिट्स

BSNL का यूजर्स को बड़ा तोहफा
71 दिनों के लिए बढ़ाई 1,999 रुपये वाले प्लान की वैधता
31 मार्च तक उठा सकते हैं इस ऑफर का लाभ

Feb 22, 2020 / 04:31 pm

Pratima Tripathi

BSNL Data Plan

नई दिल्ली: BSNL ने अपने यूजर्स के लिए एक खास तोहफा दिया है। कंपनी ने अपने 1,999 रुपये वाले ऐनुअल प्लान की वैधता 71 दिनों के लिए बढ़ा दी है। BSNL के इस प्लान की वैधता 28 फरवरी तक 436 दिनों की रहेगी। इसके बाद 1 मार्च से 31 मार्च के बीच रिचार्ज कराने पर ग्राहकों को 425 दिनों की वैधता मिलेगी।

दरअसल BSNL इस प्लान में दो प्रमोशनल ऑफर के दौर पर उतारा है। पहले ऑफर के तहत 71 दिनों की अतिरिक्त वैधता मिलेगी और दूसरे में 60 दिनों की अतिरिक्त वैधता मिल रही है। पहला ऑफर 28 फरवरी तक है और दूसरा 31 मार्च तक है। कंपनी ने इस प्लान को 26 जनवरी को पेश किया था। इसमें यूजर्स को हर दिन 3जीबी डाटा मिलता है। इसके अलावा इसमें कॉलिंग के लिए प्रतिदिन 250 मिनट्स और हर रोज 100 मैसेज का लाभ मिलता है। बता दें कि इस प्लान का लाभ केरल को छोड़कर सभी सर्कल के लिए पेश किया गया है।

इससे पहले कंपनी ने अपने 1,188 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की वैधता घटा दी थी। इस प्लान में यूजर्स को अब 365 दिनों की जगह 300 दिनों की वैधता मिलेगी। बीएसएनएल ने अपने इस पैक को पहले 21 जनवरी तक के लिए पेश किया था, लेकिन अब इसकी उपलब्धता 31 मार्च 2020 तक कर दिया गया है। बता दें कि 1,188 रुपये वाले प्रीपेड प्लान को जुलाई 2019 में लॉन्च किया गया था। इस पैक में पहले की तरह ही बेनिफिट्स मिलेंगे। इस प्लान में हर दिन 250 मिनट मुफ्त वॉयस कॉलिंग, कुल 5 जीबी डेटा और 1,200 फ्री एसएमएस का लाभ मिलेगा। इस प्लान का फायदा नए और पुराने दोनों यूजर्स ले सकते हैं। हालांकि इसे केवल चेन्नई और तमिलनाडु सर्कल में पेश किया गया है।

बता दे? bsnl NL ने 2020 रुपये वाले प्लान की वैधता कम करके कीमत बढ़ा दी है। BSNL का 2020 रुपये वाला प्लान अब 2121 रुपये का हो गया है और इसमें मिलने वाली वैधता 336 दिनों की है। पहले इस प्लान में 365 दिनों की वैधता मिलती थी।

Hindi News / Gadgets / Mobile / BSNL के इस प्लान में मिलेगी 2 महीने की एक्स्ट्रा वैलिडिटी, जानें बेनिफिट्स

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.