यह भी पढ़े: इस शख्स ने OnePlus 6 की खोली पोल, फेस अनलॉक फीचर में है इतनी बड़ी खराबी मीडिया रिपोर्ट की माने तो Pixel 3 और Pixel 3 XL स्मार्टफोन को इसी साल के अक्टूबर में पेश किया जा सकता है। वहीं Pixel 3 XL में ऐज टू ऐज डिस्प्ले और नॉच भी दिया जा सकता है जिसकी शुरू सबसे पहले iPhone X ने की थी। रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि Pixel 3 XL का नॉच iPhone X जैसा वाइड नहीं होगा, बल्कि यह लंबा होगा। जिससे यह कहा जा सकता है कि फोन में डिस्प्ले कट ज्यादा होगा। वहीं Pixel 3 का साइज Pixel 2 जैसा ही होगा जबकि Pixel 3 XL बड़े साइज Pixel 2 XL की तरह हो सकता है। Pixel 3 XL के फ्रांट में दो सेल्फी कैमरे हो सकते हैं। यह अनुमान Pixel 3 XL के डिस्प्ले वाली लीक तस्वीर से लगाई जा रही है, हालांकि इस तस्वीर में कितनी सच्चाई है यह कहा नहीं जा सकता।
जानकारी हो Android P में गूगल ने नॉच का सपोर्ट दिया है। वहीं अब कई मुबाइल निर्माता कंपनियां भी अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन में नॉच सपोर्ट दे रही है। हाल में ही लॉन्च हुए OnePlus 6, Huawei P20 Pro, Vivo X 21, Oppo F7 और Vivo V9 हैंडसेट में नॉच सपोर्ट दिया गाया है।
यह भी पढ़े: अपने सबसे बड़े इवेंट में Xiaomi उठाएगा इन फ्लैगशिप Smartphone से पर्दा गूगल के Pixel 3 और Pixel 3 XL इन दोनों हैंडसेट को लॉन्च करने के बाद सैमसंग और ऐपल को कड़ी टक्कर मिल सकती है।