यह भी पढ़ें
मुकेश अंबानी देश की सबसे बड़ी कंपनी को 25,000 करोड़ रुपये में जा रहे हैं खरीदने
Bharat 5 Infinity Edition के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 18:9 फुल विजन डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन एंड्रॉइड (गो एडिशन) पर चलता है। फोन में 1 जीबी रैम दिया गया है और 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज मौजद है। जरूरत पड़ने पर एसडी कार्ड के जरिए स्टोरेज को 32जीबी तक बढ़ाया भी जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट सेल्फी कैमरा दिया गया है। वहीं पावर के लिए फोन में 5,000 mAh की बैटरी दी गई है। Bharat 4 Diwali Edition के स्पेसिफिकेशन्स में 5-इंच का डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन भी एंड्रॉइड (गो एडिशन) पर चलता है। साथ ही इसमें 1 जीबी रैम के साथ 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। फोटोग्राफी के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का रियर और सेल्फी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। वहीं, पावर के लिए फोन में 2,000mAh की बैटरी दी गई है।
बता दें कि इन दोनों फोन में पहले से ही Gmail Go, मैप्स गो, फाइल्स गो, क्रोम, Youtube Go, असिस्टेंट गो, प्ले स्टोर और जीबोर्ड दिया गया हैं। इस फोन के आने के बाद बाजार में रियलमी और रेडमी के सस्ते फोन को टक्कर मिलने वाला है।